Home कवर्धा कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी शुरू 22 जून 2024 तक स्वामी...

कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी शुरू 22 जून 2024 तक स्वामी विवेकानंद भवन कवर्धा में हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी

30
0

कवर्धा(विश्व परिवार) | ग्रामोद्योग हाथकरघा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत राज्य के बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्त्र के विपणन के लिए 16 से 22 जून 2024 तक सुबह 11.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक स्वामी विवेकानंद भवन कवर्धा में कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह-विक्रय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

जिला हाथकरघा कार्यालय राजनांदगांव द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विकय में प्रदेश के लगभग 20 बुनकर सहकारी समिति हिस्सा ले रही है। जिसमें राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त बुनकरों द्वारा निर्मित उत्पादित वस्त्रों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जा रहा है। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कलात्मक कोसा साड़ियां, कोसा मलमल, कोसा ड्रेस मटेरियल, कोसा सलवार सूट, कोसा बाफ्ता, सूती साड़ियां शर्टिंग बेडशीट, पिलो कव्हर, लूंगी, टावेल, नेपकिन, सलवार, सूट, दुपटट्टा, कुर्ता पायजामा, गमछा, दरी मच्छरदानी जैसी विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here