Home रायपुर खम्हारडीह कचना रोड रायपुर अब स्वतंत्रता सेनानी रूपचंद पाटनी मार्ग

खम्हारडीह कचना रोड रायपुर अब स्वतंत्रता सेनानी रूपचंद पाटनी मार्ग

125
0

खम्हारडीह(विश्व परिवार) – अत्यंत हर्ष का विषय है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रुपचंद पाटनी के नाम से खम्हारडीह पुलिस थाना से ऐश्वर्या किंगडम कचना मार्ग का नामकरण का प्रस्ताव नगर पालिक निगम रायपुर सामान्य सभा मे पारित हो गया है। आप स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार ,कमल कुमार पाटनी जी शंकर नगर,श्री जुगल एवं श्री अरुण पाटनी के स्वर्गीय पिता एवम श्रीमती सरोज जैन लाभांडी के ससुर थे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.रुपचंद जी पाटनी के नाम से मार्ग के नामकरण हेतु समाज के श्री कैलाशचंद जैन (रारा) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा एवम श्री राजेन्द्र उमाठे का उल्लेखनीय प्रयास रहा।
पाटनी परिवार को हार्दिक बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here