Home जबलपुर खेल प्रतिभाओं को नेशनल एवं ओलम्पिक तक पहुँचाने में “जीतो” सहयोग देगा:...

खेल प्रतिभाओं को नेशनल एवं ओलम्पिक तक पहुँचाने में “जीतो” सहयोग देगा: सुबोध चौधरी,जीतो संस्था, चेयरमेन

74
0

जबलपुर(विश्व परिवार) | विगत 15 एवं 16 जून को सम्पन्न दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर”नगर”द्वारा स्व.श्री निर्मलचंद्र जैन स्मृति में आयोजित इनडोर गेम्स का समापन एवं पुरुस्कार वितरण ,कैलाश चन्द्र जैन की अध्यक्षता,सुबोध चौधरी,चेयरमैन जीतो के मुख्य अतिथि,संजीव चौधरी,विशिष्ट आतिथ्य एवं एड.राकेश जैन “दादाभाई,प्रदीप जैन, महाकोशल विंध्य,अध्य्क्ष के आतिथ्य में CA मनोज जैन,संजय चौधरी,चेयरमैन,इनडोर गेम्स,राकेश चौधरी,महामंत्री पिसनहारी मढ़िया,शैलेशजैन आदिनाथ,संयोजक आदिनाथ समिति,संजय सिंघई डी एन जैन ट्रस्ट,अजित नायक संस्थापक संरक्षक प्रवीण सिंघई,सुधीर जैन लक्ष्मी,संजय सखी,प्रदीप मामा, आशीष पारस,पंकज सर्वोत्तम, प्रराग,मनीष,सनद,नीलेश,सन्देश मेन ग्रुप,अध्यक्ष,योगेश जैन, संस्कारधानी ग्रुप,अध्यक्ष अवकाश जैन ,रांझीं ग्रुप,अध्यक्ष मनोज जैन की उपस्थिति में विजेताओं को पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र भेंट किये गए। ज्ञात हो कि नगर ग्रुप द्वारा इनडोर गेम्स अंतर्गत,टेबिल टेनिस,चेस,कैरम, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई,इसमें 114 खिलाड़ीयों की एंट्री आईं एवं 85 प्रतिभागियों के मध्य जिसमे हर आयु वर्ग(15 वर्ष से 70 वर्ष तक) पुरुष महिलाएं बच्चे एवं बच्चियों की सह भागीदारी से भव्य / शानदार तरीके से पं.रविशंकर शुक्ल स्टेडियम,राइट टाऊन के पूर्ण सज्जित वातानुकूलित हाल में सम्पन्न की गई थीं नगर”ग्रुप”के इस अनूठे कार्यक्रम का प्रायोजन एड.राकेश जैन ने अपने पिता श्री स्व.निर्मलचन्द्र जैन पूर्व राज्यपाल,राजस्थान की स्मृति में किया साधना मनोज जैन,रीतू रविजजैन, आभा अरविंद जैन, नीलमणी अजित नायक, रीटा प्रफुल्ल, अजय जैन, श्रेयांस,पराग जैन,एवं साधना भाभी द्वारा मंगलाचरण के बीच दीप प्रज्ज्वलन मंच पर बैठे समस्त अतिथियों व नगर ग्रुप अध्यक्ष व चेयरमैन इनडोर गेम्स द्वारा किया गया।नगर ग्रुप अध्यक्ष मनोज जैन CA द्वारा संस्था का परिचय, स्वागत भाषण दिया एवं सम्पन्न इनडोर गेम्स के विषय में प्रकाश डालते हुए खेल सामग्री प्रदाता सनद जैन के का अभिनन्दन चैयरमेन संजय चौधरी द्वारा किया गया।
पुरस्कार वितरण – ततपश्चात चारों वर्ग की महिला पुरुष प्रतियोगिता के 85 प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण सुखद व आंनद पूर्ण वातावरण में अतिथियों द्वारा करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की गई। भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा नीतेश जैन द्वारा किया गया एवं आभार व कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा,सचिव राविज़ द्वारा की गई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here