Google Bought Stake in Flipkart(विश्व परिवार)| दिग्गज टेक कंपनी Google ने ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने फ्लिपकार्ट के 950 मिलियन डॉलर (7,891 करोड़ रुपये) के फंडिंग राउंड में करीब 350 मिलियन डॉलर (2,907 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।
मनीकंट्रोल के सूत्रों ने बताया कि इस फंडिंग राउंड में फ्लिपकार्ट की वैल्यूएशन 36 अरब डॉलर (2.99 लाख करोड़ रुपए) रही। ई-कॉमर्स कंपनी ने हिस्सेदारी बिक्री का यह धन जुटाने का दौर पिछले साल दिसंबर में शुरू किया था, जब इसकी मूल कंपनी वॉलमार्ट ने 600 मिलियन डॉलर (4,984 करोड़ रुपये) का निवेश किया था।
जानिए कब होगी डील पूरी:
डील की विस्तृत जानकारी दिए बिना फ्लिपकार्ट ने कहा कि यह डील दोनों पक्षों द्वारा नियामक और अन्य कस्टम मंजूरी मिलने के बाद ही पूरी होगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, “प्राथमिक दौर की पूंजी का उपयोग ट्रैवल (क्लीयरट्रिप) और शॉपिफाई जैसे वर्टिकल में निवेश के अलावा क्विक कॉमर्स को दोगुना करने के लिए किया जाएगा।”
शॉपिफाई पर फ्लिपकार्ट का फोकस ऐसे समय में आया है जब प्रतिद्वंद्वी मीशो 500-650 मिलियन डॉलर के राउंड की तैयारी कर रहा है। मीशो के इस प्लान के बारे में मनीकंट्रोल ने मार्च में अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी।