Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत बड़े तुमनार में निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न

ग्राम पंचायत बड़े तुमनार में निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न

80
0

किरंदुल (विश्व परिवार)। गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़े तुमनार के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल में आज बाल ज्योति कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 256 स्कूली छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोषों की पहचान की गई तथा उपयुक्त लेंस की चश्मा 95 बच्चों को निशुल्क वितरित किया जाएगा । यह कार्यक्रम आर्सेलमित्तल निपॉन स्टील इंडिया किरंदुल द्वारा आयोजित की गई । जिसमें जगदलपुर जेके अस्पताल एवं रेटिना केयर के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएमसी दंतेवाड़ा एस एल शोरी ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर तेज प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा की बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जाना आवश्यक है ताकि इन्हें पढ़ने लिखने में परेशानी ना हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पांडू राम कड़ियाम विशिष्ट अतिथि भवानी पूनेम, सोमाराम कश्यप, राजेंद्र पांडे, बुधराम कवासी तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य चंदन वेक संकुल समन्वयक मनोज कुड़ियम तथा संकुल केंद्र बांगापाल, छिंदनार, बड़े तुमनार, छोटे तुमनार, समलूर, बोदली एवं मोफलनार के सभी संकुल समन्वयक प्रभारी शिक्षक व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here