Home धर्म घटना की पुनरावृत्ति ना हो- मुनि श्री

घटना की पुनरावृत्ति ना हो- मुनि श्री

172
0
सागर (विश्व परिवार)। शाहपुर में विराजमान निर्यापक मुनि श्री संभव सागर महाराज के साथ शौच जाते समय गांव के दो असामाजिक तत्वों ने दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया था उसको लेकर के जैन समाज शाहपुर में रोष था और समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। घटना के दूसरे दिन सोमवार को ग्राम में कुछ लोगों ने बाजार बंद करने का प्रयास किया।  इसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शाहपुर पहुंचे और निर्यापक मुनि श्री संभव सागर महाराज जी से आशीर्वाद लिया डीएसपी मनीष त्रिपाठी, नगर निरीक्षक गढ़ाकोटा रजनीश दुबे और तहसीलदार ने मुनि श्री से आशीर्वाद लिया और घटना की जानकारी ली और की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा कि जैन समाज कभी भी कोई घटना करने के लिए आगे नहीं आता है कल सुबह की जो घटना हुई है मैंने भी उन लोगों को क्षमा कर दिया था लेकिन भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना घटे ऐसा प्रयास प्रशासन और पुलिस को जनता के साथ मिलकर के करना चाहिए। शाहपुर समाज के लोगों ने नीरज मोदी और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जो असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है उस पर मामला दर्ज करने का पुलिस से अनुरोध किया। इस दौरान सागर, बंडा, पथरिया, रहली, गढ़ाकोटा, परसोरिया सानोधा, शाहगढ़ आदि स्थानों से लोग शाहपुर पहुंचे और मुनि संघ से आशीर्वाद लिया। सागर से मुकेश जैन ढाना ने शाहपुर पहुंचकर मुनि श्री के समक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो इसके लिए पुलिस कड़े कदम उठाए। सकल दिगंबर जैन समाज शाहपुर के चंचल जैन ने बताया की शाहपुर में अब शांति है। पुलिस व्यवस्था पर्याप्त रूप से लगी रहे ताकि आगे कभी घटनाएं न हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here