Home रायपुर चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था: मेकाहारा में MRI-PET स्कैन तो DKS अस्पताल में ऑक्सीजन...

चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था: मेकाहारा में MRI-PET स्कैन तो DKS अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ठप, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मशीनों के टेंडर और प्लांट रिपेयर करने दिये निर्देश…

51
0

रायपुर(विश्व परिवार) | छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय यानि मेकाहारा अस्पताल में MRI मशींने एक्सपायर और केंसर सेंटर की स्कैन मशीन खराब हो गई हैं, स्वास्थ्य सुविधाएं काफी प्रभावित हो गई हैं. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही मशीनों का टेंडर किया जाएगा. विभाग से जानकारी मिली है कि 3 से 4 महीने के अंदर पेट स्कैन मशीन भी चालू कराया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here