- भूपेश बघेल ने संतोष पांडेय से दो लाख कम किए खर्च
- चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चों का तीसरे चरण का किया लेखा परीक्षण
राजनांदगांव(विश्व परिवार)– कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कम खर्च पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष हिसाब प्रस्तुत किया है, जिसके अनुसार अब तक वे मात्र 21.38 लाख रुपये खर्च किए हैं। दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय का अब तक का खर्च 23.48 लाख रुपये है। इस तरह खर्च के मामले में भूपेश ने संतोष से 2.10 लाख रुपये कम खर्च किया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का तृतीय परीक्षण किया गया। इसमें कुल 15 अभ्यर्थियों में से 13 प्रत्याशी उपस्थित व दो अनुपस्थित रहे।
चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चों का तीसरे चरण का किया लेखा परीक्षण
इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक टेकेंद्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा चुनाव आयोग ने 95 लाख रुपये की है। अभी आयोग के पास जो हिसाब गया है वह 22 अप्रैल तक का ही है। अंतिम चार दिनों का खर्चा मतदान के बाद लिया जाएगा।