Home छत्तीसगढ़ चुनावी सभा में राहुल गांधी ने गिनाई बीजेपी की बुराई

चुनावी सभा में राहुल गांधी ने गिनाई बीजेपी की बुराई

149
0

जशपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। सभी राजीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। लगातार दिग्गज नेता का छत्तीसगढ़ दौरा जारी हैं। इसी बीच आज राहुल गांधी जशपुर जिले के दौरे पर थे । जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा हैं । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जनता की सरकार बनने जा रही है। जनसेवा जारी रहेगी । आगे कहा कि पिछले चुनाव में मैंने आपसे कहा था कि अगर यहां पर कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज माफ करेगी और धान के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत देगी। हमने जो वादा किया था, पूरा करके दिखाया ।

राहुल गांधी ने उठाया आदिवासी मुद्दाराहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आदिवासी मुद्दों को लेकर भाजपा पर वार किया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेज़ी मत सीखिए। लेकिन आप किसी भाजपा के नेता से पूछे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है। भाजपा नेता का बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है । हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है ताकि हर युवा अंग्रेज़ी पढ़ सके। आपको विदेश जाना हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हो तो अंग्रेज़ी आनी चाहिए लेकिन वे कहते हैं हिंदी पढ़े, क्यों? क्योंकि वे चाहते हैं कि आपके बच्चे अंग्रेज़ी न सीखें, विदेश से कोई आए तो आप उनसे बात न कर पाए। वे आपको नौकरी न दें पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here