HIGHLIGHTS
- रायपुर जिले के 35 हजार वाहनों का 1.25 करोड़ रुपये टैक्स बकाया।
- परिवहन विभाग ने बकाया टैक्स का भुगतान करने जारी किया नोटिस।
रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ का परिवहन विभाग इन दिनों 300 करोड़ रुपए का बकाया टैक्स नहीं देने वाले एक लाख से अधिक गायब वाहनों की तलाश कर रहा है। इनमें रायपुर जिले की 35,000 से अधिक वाहन है। वाहनों के मालिकों को उनके घर के पते पर नोटिस भेजा जा रहा है। प्रदेशभर में अब तक 10 हजार से अधिक वाहन चालकों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस जारी होने के बाद टैक्स की राशि जमा करने के लिए महीने भर का समय दिया गया है।समय बीतने पर वाहनों को काली सूची में डाल दिया जाएगा।
गायब वाहनों की तलाश करने सभी जिलों और चेक पोस्ट में अभियान चलाया जाएगा। पकडे़ जाने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। जुर्माना सहित बकाया राशि जमा करने के बाद ही छोड़ा जाएगा। अन्य वाहनों को चिन्हांकित कर इसे सभी जिला आरटीओ से भेजा जा रहा है। नोटिस जारी होने के बाद टैक्स की राशि जमा करने के लिए महीनेभर का समय दिया गया है। इसके बाद भी नहीं आने पर वाहनों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश भर से लापता हुए करीब एक लाख सभी प्रकार के वाहनों के मालिक के मूल पते बदल जाने से उन पर बकाया 300 करोड़ का टैक्स वसूलने में काफी दिक्कत हो रही है।आशंका जताई जा रही है कि पुरानी वाहनों का उपयोग फैक्ट्रियों और अन्य स्थानों में किया जा रहा है।पंजीयन की अवधि समाप्त होने के बाद भी उनका उपयोग किया जा रहा है,हालांकि इसमें से अधिकांश के कबाड़ में तब्दील होने की संभावना जताई है।वहीं हजारों वाहन काटकर बेचे जा चुके है।
बैंकों और थानों को भेजेंगे सूची
विभागीय अधिकारियों ने बकाया टैक्स नहीं देने वाले वाहनों की तलाश करने के लिए बैंक-बीमा और पुलिस थानों को सूची भेजी है।इसकी जानकारी मिलने के बाद उन वाहनों को चिन्हांकित कर पंजीयन निरस्त किया जाएगा।साथ ही उन वाहनों को कालातीत माना जाएगा।
30 साल पुराने वाहन
परिवहन विभाग में एक लाख से ज्यादा वाहन 25 से 30 साल पुरानी है। इन वाहनों का आज तक फिटनेस और बकाया टैक्स जमा नहीं कराया गया है,जबकि कर्मशियल वाहन को त्रैमासिक और अर्धवार्षिक टैक्स जमा करना पड़ता है। साथ ही हर एक से लेकर दो साल में फिटनेस करवाना अनिवार्य है।
पंजीयन होगा निरस्त-परिवहन आयुक्त
परिवहन आयुक्त डी.रविशंकर ने कहा, परिवहन विभाग का बकाया टैक्स 300 करोड़ रुपये जमा नहीं कराने वाले एक लाख से अधिक और 15 साल पुराने वाहनों का पंजीयन निरस्त करने की तैयारी है। इसके लिए प्रथम चरण में चालकों को नोटिस जारी कर मौका दिया गया है। इसके बाद अभियान चलाकर ऐसे लापता वाहनों को पकड़ा जाएगा। इसके बाद भी नहीं मिलने पर आम सूचना प्रकाशित कर कोर्ट के जरिए पंजीयन को निरस्त करायेंगे।
फैक्ट फाइल
- 300 करोड़ रुपये प्रदेश भर के 100000 वाहनों पर बकाया।
- 35000 रायपुर जिले के वाहनो पर 1250000 रुपये बकाया।
- 100000 से अधिक वाहन 25 से 30 साल पुराने।