Home EDUCATION छत्‍तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट लगातार बेहतर, जानिए कितने बच्‍चे...

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट लगातार बेहतर, जानिए कितने बच्‍चे फर्स्‍ट डि‍वीजन में हुए पास

32
0
  • 12वीं चार साल बाद 30 प्रतिशत से अधिक छात्र को प्रथम श्रेणी मिली
  • चार साल से 10वीं में 32 प्रतिशत से अधिक छात्र को मिल रहे प्रथम श्रेणी

रायपुर(विश्व परिवार) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट में काफी सुधार देखने को मिल रहे है। यहीं नहीं दोनों कक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा भी हो रहा है। माशिमं के आंकड़े के अनुसार 10वीं पिछले चार सालों से हर बार एक लाख से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो रहे हैं। वहीं 12वीं की 25 प्रतिशत से अधिक छात्र भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो रहे हैं।

दरअसल इस साल 10वीं और 12वीं को मिलकर लगभग सवा लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किया गया। जहां 10वीं कक्षा में 1,17,519 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। वहीं द्वितीय श्रेणी में 1,23,386 छात्र और तृतीय श्रेणी में 16,165 छात्र पास की। इसी तरह कक्षा 12वीं कक्षा में 88,101 छात्र प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी में 1,09,185 छात्र और तृतीय श्रेणी में 11,498 छात्र ने उत्तीर्ण की है। दूसरी ओर 2020 से जितने छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं उनमें से 30 प्रतिशत से अधिक को प्रथम श्रेणी मिला।

12वीं में बढ़ा इस साल

पड़ताल से पता चला है कि पिछले कुछ सालों से 12वीं का रिजल्ट 80 प्रतिशत के आसपास रहा है। जबकि दसवीं में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक है। 12वीं में यह आंकड़ा इस साल बढ़ा हुआ है। पिछले साल यानी 2023 में प्रथम श्रेणी से 26.09 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि इस साल 34.07 छात्र इसी श्रेणी से उत्तीर्ण की है।

कक्षा 10वीं

वर्ष कुल छात्र उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी में (प्रतिशत)

2024 3,40,220 75.61 1,17,519- 34.56

2023 3,30,055 75.05 1,09,903- 33.31

2022 3,63,007 74.23 1,32,000- 36.31

2020 3,84,599 73.62 1,26,384- 32.08

नोट:- कोरोना के कारण 2021 का रिजल्ट असाइनमेंट के आधार पर किया गया है।

कक्षा 12वीं

वर्ष कुल छात्र उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी में (प्रतिशत)

2024 2,58,704 80.74 88,101 – 34.7

2023 3,23,266 79.96 87140 – 26.9

2022 2,87,485 79.30 82124 – 28.5

2020 2,75,495 78.59 72385 – 26.2

नोट:- कोरोना के कारण 2021 की परीक्षा में छात्र घर से लिखकर जमा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here