- बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन दाखिल
- अधिसूचना के प्रकाशन के साथ आगे बढ़ेगी निर्वाचन की प्रक्रिया
रायपुर(विश्व परिवार)–लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। बस्तर लोकसभा के लिए भी पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए संसदीय क्षेत्र मुख्यालय जगदलपुर में कलेक्ट्रेट में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र जमा करने कक्ष बनाया गया है। कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले सभी मार्गों में बेरीकेट्स लगाकर बाधा खड़ी की जा रही है। पूरे परिसर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रखा जाएगा।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने अधिसूचना के प्रकाशन के बाद निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को लेकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। अभ्यर्थी आफलाइन और आनलाइन दोनों माध्यम से नामांकन पत्र भर सकते हैं।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित है बस्तर
बस्तर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित है, इसलिए यहां अभ्यर्थियों के लिए जमानत राशि 12,500 रुपये निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्र नामांकन प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। मतदान का समय अभी तय नहीं किया गया है। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान का समय प्रस्तावित है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चार सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 1,961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर कार्यालयीन दिनों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं।
निर्वाचन कार्यक्रम
– अधिसूचना का प्रकाशन 20 मार्च l
– नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च l
– नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च l
– नाम वापसी की तिथि 30 मार्च l
– मतदान की तिथि 19 अप्रैल l
– मतगणना की तिथि 4 जून l
– सेवा मतदाताओं की संख्या 1,600 l
– मतदान केंद्रों की संख्या 1,957 l
– संगवारी मतदान केंद्र 97 l
– दिव्यांग मतदान केंद्र9 l
– युवा मतदान केंद्र 31