- मोदी-योगी, शाह और राहुल का बस्तर में जोर, सभाओं में मतदाताओं को साधेंगे
- छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने राजनीतिक पार्टियां लगा रही हैं पूरा दमखम
- छत्तीसगढ़ में चुनाव का पहला चरण बस्तर और राजनांदगांव की 20 सीटों पर होगा
रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होने जा रहा है। प्रथम चरण के मतदान को लेकर माहौल बनाने में भाजपा ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। यही कारण है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लगातार प्रवास का कार्यक्रम तय किया गया है। चुनाव का पहला चरण बस्तर और राजनांदगांव की 20 सीटों से होना है। राज्य में अपनी सरकार बनाने राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम लगा रही है। केंद्र के नेता भी लगातार बस्तर पहुंच रहे हैं। दो से पांच नवंबर के बीच प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी बस्तर दौरे पर रहेंगे।
- आज बस्तर के कांकेर में आएंगे मोदी
पीएम मोदी दो नवंबर को कांकेर आएंगे, जहां वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं 30 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद अब चार नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी का दुर्ग आगमन हो रहा है। यहां तैयारियों के लिए पार्टी ने ताकत झोंक दी है । पार्टी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा भी करेंगे। उसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे। यहां विश्रामपुर और सूरजपुर में वह चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे।
- शाह का दौरा चार को
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा चार नवंबर को प्रस्तावित है। शाह रायगढ़ के इलाकों में चुनावी प्रचार को धार देंगे। उसके बाद पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे। उनका रोड शो भी होगा।
- चार को राहुल जगदलपुर में
चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच एक बार फिर राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी इस बार चार नवंबर को जगदलपुर दौरे पर आएंगे और यहां आमसभा को संबोधित करेंगे।
- चार और पांच नवंबर को योगी की सभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं होगी। योगी आदित्यनाथ चार और पांच नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। कई विधानसभा में चुनावी प्रचार की कमान योगी आदित्यनाथ संभालेंगे। भाजपा के सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ रोड शो भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11.10 बजे अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे। 12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे। फिर दोपहर दो बजे पंडरिया जाएंगे । पंडरिया में भी सीएम योगी आमसभा करेंगे। दोपहर तीन बजे पंडरिया से कवर्धा रवाना होंगे। 3.30 बजे कवर्धा में रोड शो करेंगे। योगी कवर्धा से शाम 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। शाम छह बजे बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे । रात आठ बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आराम करेंगे। पांच नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे। सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे। 2.10 बजे राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे।
- कल सुकमा, सीतापुर और मनेंद्रगढ़ में राजनाथ की सभा
तीन नवंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुकमा, सीतापुर और मनेंद्रगढ़ में चुनावी सभा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वे सभा को संबोधित करेंगे।