रायपुर(विश्व परिवार)– छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से तापमान बढ़ने से सूरज की तपिश और अधिक हो गई है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले में तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर पहुंच गया है। अप्रैल में जून जैसी गर्मी से लोग परेशान है। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि अप्रैल में ऐसा ही हाल रहा तो मई और जून में तपती गर्मी लोगों को रुलायेगी। सुबह हल्की ठंड और दोपहर होते ही तेज व तीखी धूप ने लोगों को बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है।
रायपुर मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक 4 और 5 अप्रैल की रात में Warm Night का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल रात में भी भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है।
आज पांच जिलों के लिए Warm Night का अलर्ट
राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद के लिए रात में अत्यधिक गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
5 अप्रैल के लिए अलर्ट
राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद के लिए येलो के साथ साथ Warm Night का अलर्ट जारी किया गया है।
जाने किस जिले में कितना तापमान
वहीं, आज रायपुर के लालपुर में तापमान 40.5, माना 40.2, राजनांदगांव में 41.3, राजनांदगांव KVK में 40.0, दंतेवाड़ा 40.6, डुमरबहर 39.0 और कांकेर-बिलासपुर-बीजापुर, लखनपुर में 39 डिग्री के ऊपर है।
मौसम विभाग ने क्या कहा
पश्चिमी विक्षोभ को मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा सकता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 65 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है। उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।