Home रायपुर ‘छह महीने में हो सकता है मध्यावधि चुनाव, योगी जी की कुर्सी...

‘छह महीने में हो सकता है मध्यावधि चुनाव, योगी जी की कुर्सी भी…’, कांग्रेस नेता ने किया दावा तो भाजपा ने कसा तंज

44
0
  • छह महीने में हो सकता है मध्यावधि चुनाव- भूपेश बघेल
  • ‘भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं’

 रायपुर(विश्व परिवार)लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नेताओं की एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, छह महीने या एक साल के भीतर देश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। कार्यकर्ता साथी तैयार रहें। बता दें कि भूपेश बघेल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से ये बात कही है।

भूपेश बघेल ने कहा, ‘(देवेंद्र) फडणवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी (आदित्यनाथ) जी की कुर्सी डोल रही है।भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।’

‘भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं’

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर बीजेपी ने भी जवाब दिया है। बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात है, सपना देखते हुए जिए । शिवरतन शर्मा ने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, दमदारी के साथ राष्ट्रहित में जो फैसला लेना पड़ेगा, निर्णय लेकर देश का विकास करेगी।

वहीं भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा है, ‘ऊंट अब पहाड़ के नीचे आ चुका है। दिन में 3 कपड़ा बदलने वाले अब एक ही कपड़े में तीन कार्यक्रम निपटा रहे हैं। खाने-पीने, पहनने-ओढ़ने की अब सुध नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here