रायपुर(विश्व परिवार)– छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में विष्णु प्ले फिट स्पोर्ट्स एकेडमी और टेनिस फेमिलिया द्वारा छत्तीसगढ़ टेनिस प्रीमियर लीग (सीटीपीएल) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन आज बुधवार को यूनियन क्लब में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने किया। श्री होरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल में पूरा जोर लगाकर अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। इस दौरान यूनियन क्लब और अन्य खेल संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ टेनिस प्रीमियर लीग के मैचेस 24 से 26 अप्रैल को यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ क्लब एवं वी आई पी क्लब में खेले जाएंगे। लीग आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पूल ए में टीम हेनरी, टीम सूरज, टीम फेमिलिया एवं टीम भोलू है। वहीं पूल बी में टीम दीपेश, टीम महेश, टीम अजय एवं टीम माइकल है। प्रत्येक मैच में बॉयज सिंगल्स, गर्ल्स सिंगल्स, बॉयज डबल्स, मिक्स डबल्स एवं बॉयज सिंगल्स 2 होगा।