Home  बिलासपुर जय श्री राम उड़ आए हनुमान, ब्रम्ह मुहुर्त में घंटी व शंख...

जय श्री राम उड़ आए हनुमान, ब्रम्ह मुहुर्त में घंटी व शंख की ध्वनि दी सुनाई

61
0
  • हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा।
  • भक्तों ने अर्पित किए 101 किलो बूंदी के लड्डू।
  • रावत नाच के साथ जीवंत झांकी ने मनमोहा ।
बिलासपुर(विश्व परिवार) मंगल का दिन मंगलमय रहा। अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव अंचल में भक्तिभाव से मनाया गया। चारों ओर जय श्री राम और जय बजरंग बली के जयघोष की गूंज सुनाई दी। मंदिरों में ब्रम्ह मुहुर्त से घंटी व शंख की ध्वनि सुनाई देने लगी थी। दिनभर अखंड नवधा रामायण, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। नगर के हर चौक-चौराहे सजे हुए थे सुबह से देर रात तक भोग भंडारा हुआ। भव्य शोभायात्रा निकली। रावत नाच के साथ जीवंत झांकी ने सभी का मनमोह लिया। झांकी में हनुमान जी उड़ते हुए दिखे। हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार शाम शहर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का कई जगह स्वागत हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। यात्रा में आकर्षण का केंद्र भगवान राम की झांकी के साथ शिव परिवार, उड़ते हुए प्रभु श्री राम को कंधे पर उठाए हनुमान जी की झांकी ने सभी को मोहित किया। सीपत रोड सरकंडा में भक्तों ने बजरंग बली को 101 किलो का देशी घी से बना लड्डू अर्पित किया। शोभायात्रा बुधवारी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकलकर तोरवा, दयालबंद, तेलीपारा, तारबाहर होते हुए कंस्ट्रक्शन कालोनी स्थित महाकाल मैदान में पहुंची। यहां पर आरती के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ। इस बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

ढोल-ताशे के साथ रावत नाच का आकर्षण शोभायात्रा में देखने लायक माहौल था। शाम को रंग-बिरंगी लाइट के साथ शोभायात्रा का हर चौक चौराहों मे भव्य स्वागत सत्कार हुआ। हनुमान भक्तों ने पुष्पवर्षा तो कहीं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। जगह-जगह प्रवेश द्वार बनाए गए थे। रावत नाच के साथ यात्रा में ढोल-ताशे के साथ पंथी, कर्मा, सुआ नृत्य समेत कई झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।

बच्चों व युवाओं ने पढ़ा हनुमान चालीसाअंचल भर में पवनपुत्र के जन्मोत्सव को लेकर खुशियां बिखरी हुई थी। पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में 11 सौ दीये जगमग नजर आए। भक्तों ने यहां बूंदी के लड्डू चढ़ाकर हनुमान जी को प्रसन्न किया। चोला और प्रसाद चढ़ाए गए। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। गली-गली में भोग प्रसाद का वितरण किया गया। सबसे खास बात यह कि मंदिर में पूजा अर्चना करने बच्चों ने लेकर बुजुर्ग तक पहुंचे। बड़ी संख्या में युवाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

तिलकनगर में दूध से अभिषेक,छप्पन भोगतिलकनगर स्थित दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह साढ़े पांच बजे भगवान हनुमान का दूध से अभिषेक किया गया। इसके बाद उनका विशेष श्रृंगार हुआ। दोपहर में भंडारा प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा।हनुमान जी के दर्शन करने भक्तों का तांता लगा रहा। शाम चार बजे से सुंदरकांड का पाठ हुआ। शाम सात बजे महाआरती के साथ छप्पन भोग अर्पित किया गया। बुधवार को सुबह आरती के अलावा शाम को भजन संध्या होगा। तीन दिनी महाउत्सव के अंतिम दिन महाआरती की के साथ हनुमान सहस्त्रनाम से सामूहिक हवन होगा।

दर्शन के लिए भक्तों में दिखा बड़ा उत्साह

हनुमान जी के दर्शन करने भक्तों की लालसा ऐसी की कड़ी धूप में कतार लगाकर खड़े थे। उन्हें गर्मी का भी अहसास नहीं हुआ। जूना बिलासपुर स्थित हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव पर रुद्राभिषेक व जलाभिषेक समेत विभिन्न आयोजन हुए। इसी तरह लगभग सभी मंदिरों में अलग-अलग कार्यक्रम हुए। बापू नगर स्थित अशोक वाटिका हनुमान मंदिर में मध्य प्रदेश के कलाकारों द्वारा संगीतमयी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। भक्तों ने यहां रातभर रतजगा किया।

मंदिरों में बंटा महाप्रसाद,इंटरनेट पर फोटो

शहर के प्रमुख रूप से तिलनगर, सीएमडी कालेज चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,पुराना बसस्टैंड स्थित हनुमंत लाल सरकार मंदिर,सीपत रोड स्थित सूर्या चौक हनुमान मंदिर, गिरिजाबंध हनुमान मंदिर, रतनपुर, सिद्धपीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, जूना बिलासपुर, गोल बाजार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान, मंगला, बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर, 36 माल स्थित हनुमान मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर समिति बिरकोना आदि मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। महाप्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने इंटरनेट पर बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश भेजे। पूजन का फोटो भी वायरल किया।

सत्यम चौक में भंडारा,घोंघा बाबा मंदिर में भजन संध्या

जन्मोत्सव पर सत्यम चौक यातायात थाने के सामने विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। शाम चार बजे से इसकी शुरूआत हुई। वहीं श्री राम मंदिर बलखंडी बाबा कमेटी की ओर से घोंघा बाबा मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे सवामणी का भोग लगाया गया। दोपहर तीन बजे सुंदरकांड का पाठ एवं शाम 6.15 बजे महाआरती के भजन संध्या प्रारंभ हुआ। पाठवाचक एवं भजन संध्या भाटापारा के पलाश शर्मा एवं श्याम दीवाना ईशु ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भक्त खूब झूमे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here