बीजापुर(विश्व परिवार)। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत पेददागेलुर, चिन्नागेलुर, गुण्डम की ओर डीआरजी बीजापुर एवं थाना तर्रेम का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान जवानों ने दो नक्सलियों को धरदबोचा है |
सर्चिंग के दौरान पेद्दागेलुर से 02 माओवादियों को पकड़ा गया, जो थाना तर्रेम के नामजद आरोपी है. ईरया कड़ती ऊर्फ बण्डु (DAKMS अध्यक्ष) उम्र 35 वर्ष एवं लक्ष्मण फुलसुम ऊर्फ लखमा (CNM अध्यक्ष) उम्र 29 वर्ष हैं. पकड़े गये माओवादी 08 फ़रवरी 2024 को गुण्डम के जंगल में एसटीएफ एवं केरिपु पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। इस घटना में 01 ग्रामीण की मौत हुई थी |
प्रकरण में पकड़े गये दोनो माओवादियो पर शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 01-01 लाख रुपए का ईनाम घोषित है. पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है |