ललितपुर(विश्व परिवार) | सर्वोदय अहिंसा द्वारा कलजयी विद्वान हेतु जिनवाणी के अध्ययन एवं जिन आराधाना में जीवन समर्पित करने की भावना से पुरष्कार पवित्र जैन शास्त्री आगरा को तत्ववेत्ता डा० हुकमचंद भारिल्ल पुरस्कार से विद्वत समुदाय की मौजूदगी में प्रदान किया गया। वर्णी जैन कान्वेंट स्कूल प्रांगण में दिगम्बर जैन स्वाध्याय मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में वीतराग विद्वान आध्यात्मिक शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में आयोजन के दौरान स्वच्छता में सहयोग करने के लिए नगरपालिका परिषद के पार्षद अशोक पंथ एवं पालिका के सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट के मंत्री संजय जैन शास्त्री जयपुर के अनुसार यह पुरुष्कार लौकिक शिक्षा से संस्कृत विषय से संबंधित राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त विद्वान जो निर्धारित अर्हताएं पूर्ण करे उसे प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पं अध्यात्म प्रकाश परमात्म प्रकाश भारिल्ल,गुणमाला जैन, अभय कुमार शास्त्री नासिक, डा० शान्तिकुमार पाटिल, डां०मनीष जैन मेरठ,डां० प्रवीण जैन इन्दौर, पं०भानुकुमार जैन, ब्रहमचारिणी कमल श्री नायक ललितपुर, पं० निलय जैन आगरा के अतिरिक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल जैन अभिलाषा, एड० सुरेश जैन बानपुर,संजय शास्त्री, प्रीति जैन, जिनेन्द्र जैन शास्त्री मौजूद रहे। शिविर की व्यवस्थाओं को विवेक जैन अभिलाषा ,अनुराग जैन,सुशान्त जैन गोल्डी, प्रीतिंकर शास्त्री, नितिन जैन,सीमांत लोहिया,अंकित कठरया, अमिताभ जैनिथ, राहुल जैन शास्त्री , शिक्षक पुष्पेंद्र जैन,संजय जैन आदि का योगदान मिल रहा है।