तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग-एफओई के 2012 से 2023 तक के पासआउट स्टुडेंट्स होंगे प्रोग्राम की शान, ये एल्युमिनाई देश-विदेश में कर रहे हैं यूनिवर्सिटी का नाम बुलंद
ख़ास बातें
(विश्व परिवार)-यूके, फ्रांस, कनाडा, स्पेन आदि देशों के एल्युमिनाई करेंगे अनुभव साझा एल्युमिनाई मीट-2024 में जुटेंगे देश-विदेश के 175 यंग प्रोफेशनल्स डायना मिग, स्टैंडफोर्ड, विप्रो, एरिक्सन, सिमेन्स, बिरला ग्रुप में हैं तैनात एल्युमिनाई मीट में पूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन रहेगा अविस्मरणीय तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग-एफओई एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। एफओई की ओर से 13 अप्रैल को ऑडी में आयोजित इस सेकेंड एल्युमिनाई मीट-2024 में देश-विदेश के 175 से अधिक यंग प्रोफेशनल्स जुटेंगे। इन यंग प्रोफेशनल्स में सत्र 2012 से 2023 तक के यूके, फ्रांस, कनाडा, स्पेन आदि देशों के एल्युमिनाई भी शामिल हैं। वे अपने अनुभवों को
जूनियर्स के संग साझा करेंगे। डायना मिग, स्टैंडफोर्ड, विप्रो, एरिक्सन, सिमेन्स, बिरला ग्रुप, अल्ट्राटेक, केनरा बैंक, एएससीएल, सीके एसोसिएट्स, लोहार इंजीनियरिंग, वाटसन एकेडमी सरीखी नेशनल और एमएनसी में जुदा-जुदा उच्च पदों पर तैनात इन एल्युमिनाई से सवाल-जवाब का दौर भी चलेगा। एफओईसीएस के डायरेक्टर प्रो.आरके द्विवेदी पूर्व छात्रों के संग-संग मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एल्युमिनाई मीट-2024 का शंखनाद करेंगे। एल्युमिनाई रिलेशन सेल के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रो. निखिल रस्तोगी भी मौजूद रहेंगे।