Home रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता, छत्तीसगढ़ में टीबी मरीजों के...

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता, छत्तीसगढ़ में टीबी मरीजों के लिए अब पर्याप्त दवाइयां

79
0

रायपुर(विश्व परिवार)- लगभग डेढ़ माह से पूरे राज्य में नेशनल टीवी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मरीजों के उपचार के लिए दवाइयों की कमी हो गई थी. इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विषय की गंभीरता एवं मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया है. एक मई से राज्य स्तर पर टीबी की दवाइयों का भंडारण कर लिया गया है |

दवाइयों की कमी को दूर करने डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों एवं केंद्र स्तर के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया. दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उक्त समस्या का समाधान करने का प्रयास किया. इसके परिणाम स्वरूप 1 मई से राज्य स्तर पर टीबी की दवाइयों का भंडारण किया गया है |

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सभी टीबी यूनिट में दवाइयों की उपलब्धता आगामी 3 माह के लिए भंडारण के लिए भेजे जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी उपचाररत टीबी मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराई जाए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here