Home गरियाबंद डिप्टी सीएम साव ने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर बोला हमला, कहा...

डिप्टी सीएम साव ने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर बोला हमला, कहा – बैज न तो विधानसभा में आ सके ना ही उन्हें लोकसभा जाने लायक पार्टी ने समझा, कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कही यह बात

73
0

गरियाबंद(विश्व परिवार)– भाजपा ने फिर एक बार कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का एजेंडा करार दिया है, गरियाबंद दौरे पर आए डिप्टी सीएम अरुण साय ने पत्रकारों से चर्चा कर कहा की निजी अधिकार व सार्वजनिक संपत्ति को हड़पने के एजेंडे पर कांग्रेस काम कर रही है, यह भी कहा कि इसकी पटकथा पहले से लिखी जा चुकी थी, नेहरू इंदिरा ने भी प्रयास किया था, साव ने मनमोहन सिंह के उस बयान को भी दोहराया जिसमे उन्होंने सार्वजनिक संसाधनों पर मुस्लिम का पहला हक बताया था, डिप्टी सीएम यही नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है, देश की उन्नति की दिशा में काम कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस देश को गर्त में ले जाने वाली एजेंडा लाकर अपना चाल चरित्र से सबको अवगत करा दिया है, साव ने दावा किया की 4 जून को आने वाले परिणाम मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनायेगे, अब की बार 400 पार तय है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज द्वारा कह गए वह बयान जिसमे मोदी शाह के दौरे को हार का डर बताया गया था, उसके जवाब में भी साव ने कांग्रेस पर निशान साधा, डिप्टी सीएम साव ने कहा की बैज न तो विधानसभा में आ सके ना ही उन्हें लोकसभा जाने लायक पार्टी ने समझा, इतना ही नही कांग्रेस में मची भगदड़ को वो रोक नही पा रहे, कांग्रेस से असंतुष्ट नेताओं का लगातार हजारों की संख्या में भाजपा प्रवेश हो रहा है, उसे वे रोकने में नाकाम है, यही कांग्रेस है, जिसने विधानसभा में 75 पार का नारा लगाया था, तब भी इनकी हवा निकली थी, और अब भी निकलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here