Home रायपुर डी.डी.नगर जैन मंदिर में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला 7 अप्रैल को

डी.डी.नगर जैन मंदिर में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला 7 अप्रैल को

54
0

स्त्रीरोग, हड्डी रोग, सामान्य रोगों का विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा होगा परीक्षण
निशुल्क होगी ब्लड प्रेशर, शुगर, ई.सी.जी. जांच

रायपुर– जैन संप्रदाय के चैबीसवें व अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण भारत सहित छत्तीसगढ़ में विभिन्न समाजोपयोगी और जनहित के कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में रायपुर में महावीर जयंती के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में डी.डी.नगर स्थित 1008 श्री वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर जी प्रांगण में रविवार 7 अप्रैल को निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
डी.डी.नगर स्थित भगवान श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल डी डी नगर और जैन मिलन महिला रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस शिविर में ग्लोबल स्टार हाॅस्पिटल द्वारा निशुल्क विशेषज्ञ डाॅक्टर्स और चिकित्सकीय स्टाफ उपलब्ध कराया जा रहा है। विशेषज्ञ डाॅक्टर्स की टीम में कंसल्टेंट जनरल मेडिसिन, कंसल्टेंट जनरल एंड लेप्रोस्कोपी, कंसल्टेंट आॅब्सट्रेट्रिक्स एंड गायनी एंड इनफर्टिलिटी, कंसल्टेंट आर्थोपेडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट शामिल होंगे। जो कि सामान्य स्वास्थ्य जांच सहित स्त्री रोगों, अस्थि रोगों की निशुल्क जांच कर उचित परामर्श प्रदान करेंगे। इस शिविर में मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट व ई.सी.जी. की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आदिश्वर महिला मंडल और जैन मिलन महिला की अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई ने बताया कि सांप्रदायिक सदभावना के तहत् यह शिविर जैन समाज सहित समाज के सभी के वर्गों के लिए आयोजित किया गया है जिसका लाभ सभी को अवश्य उठाना चाहिए। शिविर की तैयारियों में आदिश्वर महिल मंडल की सचिव श्रृद्धा जैन, कोषाध्यक्ष वंदना जैन, प्रचार-प्रसार प्रमुख डाॅ.मंजुला जैन, जैन मिलन महिला की सचिव सरिता जैन, कोषाध्यक्ष वंदना जैन, राखी जैन पवैया, डाॅली जैन, अंजलि जैन,शालिनी जैन आदि सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here