Home छत्तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर ऑनलाइन संरक्षा सेमिनार का आयोजन  किया गया

129
0
रायपुर (विश्व परिवार)। दिनांक 28 अक्टूबर , 2023 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के  द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन , विद्युत परिचालन, सिगनल एवं दूरसंचार , यांत्रिक तथा  इंजीनियरिंग  विभाग के कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन  संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई- स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां एवं ऑन अवस्था में ऑटो सिग्नल को पर करना,  शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नल की विफलता के दौरान स्टेशन मास्टर द्वारा अपनाई  जाने वाली प्रक्रिया और सावधानियां ,  शीतकालीन सावधानियां एवं समपार फाटक पर गेटकीपर का कर्तव्य,  ट्रेन पारटिंग एवं अन्य लाइन अनियमित के बचाव के लिए चालक,  ट्रेन मैनेजर एवं स्टेशन कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही,  प्वाइंट्स एवं सिग्नल फेल्योर के दौरान स्टेशन एवं सिग्नल कर्मचारियों द्वारा ली जाने वाली सावधानियां , हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण एवं ट्रेन में आग से बचाव तथा अग्निशमन यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन। इस संरक्षा सेमिनार में डॉ. डी. एन. विश्वाल /वरि मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर, तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं  फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 53 लोगों ने संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।
___________________________________________________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here