Home रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल केे संरक्षा विभाग के द्वारा...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल केे संरक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 04.06.24 से 10.06.24 तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

37
0

रायपुर(विश्व परिवार) | दिनांक 04.06.24 से 10.06.24 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , जिसके तहत दिनांक 04.06.24 को संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा सरस्वती नगर एवं आर वी एच स्टेशन, एवं विभिन्‍न समपार फाटकों जैसे खमतराई गेट, सरस्वती नगर, कुगदा गेट, कचना, वी आई पी, जोरा गेट, सेरीखेरी गेट सहित कुल 08 गेट तथा इसके अलावे साईबाबा पेट्रोल पंप, अभय पेट्रोल पंप मोवा सहित 6 पेट्रोल पंप तथा मोवा बाजार एवं कचना , खमहरडीह एवं कापा गांव में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर लोगों की काउंसलिंग की गई तथा समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कुल 1103 लोगों की काउंसिलिंग की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here