Home रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर वाकाथन का आयोजन

60
0

समपार फाटक पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया

रायपुर(विश्व परिवार) | दिनांक 04.06.24 से 10.06.24 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , जिसके तहत दिनांक 06.06.24 को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर रायपुर में श्री राजेन्द्र कुमार साहू, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.)रायपुर की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से खमतराई फाटक होते हुए पुनः मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक वाकाथन का आयोजन किया गया, जिसमें श्री वी. रवि, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी,रायपुर के साथ-साथ रायपुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे । इस कार्यक्रम में मंडल के कुल 09 अधिकारियों, 10 सुपरवाइजर, 35 कर्मचारी एवं 25 सिविल डिफेंस वालंटियर सहित कुल लगभग 110 लोगों ने भाग लिया ।
वकाथन के दौरान समपार फाटक पार करने वाले लोगों एवं रेलवे फाटक के आसपास की दुकानों तथा मेन रोड पर चलने वाले व्यक्तियों को समपार फाटक पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जागरूक कराया गया। जागरुकता अभियान में करीब 350 लोगों को जागरूक कराया गया तथा फाटक बंद रहने पर उसे पर न करने की जानकारी भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर डी सी ए टीम एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन/रायपुर ने अपने वक्तव्य में समपार फाटक पार करते समय दुर्घटना से देर भली का नारा बुलंद किया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री वी. रवि ने कार्यक्रम का समापन करते हुए वाकाथन में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा भिलाई पावर हाउस, बिल्हा, लखोली स्टेशन, एवं विभिन्नं समपार फाटकों जैसे खमतराई गेट, उरकुरा, मांढर, जिंदल, स्टेडियम, बिल्हा गेट सहित कुल 12 गेट तथा मंदिरहसौद बाजार एवं सेरीखेरी , पिरदा एवं तुलसी गांव में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर लोगों की काउंसलिंग की गई तथा समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 64 अधिकारी एवं सुपरवाइजर तथा 25 सिविल डिफेंस वालंटियर एवं कर्मचारी के द्वारा दी गई एवं 672 पामपलेट वितरण करके कुल लगभग 1325 लोगों की काउंसिलिंग की गई। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकारों तथा कर्मचारियों के द्वारा कङी मेहनत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here