Home राजस्थान दिगंबर जैन समाज नैनवा द्वारा , उपखंड अधिकारी नैनवा को प्राचीन मान...

दिगंबर जैन समाज नैनवा द्वारा , उपखंड अधिकारी नैनवा को प्राचीन मान स्तंभो की सुरक्षा के लिए ज्ञापन प्रेषित किया

59
0

नैनवा(विश्व परिवार) – नैनवा में बड़े तालाब गणेश मंदिर के पास जैन प्राचीन मान स्तंभ 8 निकले हैं जो लगभग 1000 से 1300 वर्ष पुराने हैं। सभी प्राचीन मान स्तंभो पर जैन भगवान के चिन्ह अंकित है यह जैन समाज की धरोहर इनमें एक मान स्तंभ की लंबाई 8 फीट है सभी एक लाइन में खड़े हुए मिले हैं इतने प्राचीन मांन स्तंभों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए आज ही दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं अन्य अध्यक्षों के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
जैन समाज के पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष सकल दिगंबर जैन समाज नैनवा प्रमोद जैन, सरंक्षक देवेंद्र कुमार जैन एडवोकेट नैनवा,अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा नैनवा, दिगंबर
जैन समाज प्रभुत्व नागरिकों द्वारा/बाबूलाल जैन पाटोदी ,कैलाश जैन मित्तल, नरेश कुमार कंदोई, महावीर नासरदा वाला रवि जैन पारस मारवाड़ा अभय गुढा वाला सुनील सरावगी बाबूलाल जैन इंद्र कुमार मित्तल मनीष मारवाड़ा लकी जैन महेश कंदोई भावेश गर्ग अनिल जैन मनोज अजमेरा अशोक हरसोला अविनाश जैन निर्मल जैन आदि जैन बंधुओ ने काफी संख्या में ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर सुरक्षा की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि उपखंड कार्यालय नैनवा,जिला कलेक्टर कार्यालय जिला बूंदी, अधीक्षक महोदय आकियोलाजिकल जयपुर, निदेशक महोदय राजस्थान सरकार जयपुर को भेजी गई।महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान से प्राप्त जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here