Home दिल्ली दिल्ली के वो हनुमान मंदिर, जहां जाने से लग जाता है वीजा

दिल्ली के वो हनुमान मंदिर, जहां जाने से लग जाता है वीजा

65
0

दिल्ली (विश्व परिवार)– विदेश जाने की चाह तो सभी लोगों की होती है. लेकिन कई बार वीजा नहीं मिलने के चलते उनका सपना अधूरा ही रह जाता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि हनुमान मंदिर जाने भर से ही आपका विदेश जाने का वीजा लग जाएगा तो पढ़कर थोड़ा आप भी सकते में आ जाएंगे. ऐसे कई लोग हैं, जिनको वीजा से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन मंदिर में जाने से उनका अधूरा काम पूरा हो गया |

बहरहाल, 23 अप्रैल को हनुमान जयंती आने वाली है, जिसको लेकर देशभर के बड़े-बड़े हनुमान मंदिरों में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. हनुमान जी की वीरगाथा को कौन नहीं जानता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में हनुमान जी के ऐसे मंदिर हैं, जहां जाने से वीजा से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं.अगर आपको विदेश जाने से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो हनुमान जी से गुहार लगा सकते हैं. तो आइए आपको चमत्कारी हनुमान मंदिरों के दर्शन करवाते हैं, जहां जाने भर से विदेश जाने का रास्ता खुल जाता है |

कनॉट प्लेस का हनुमान मंदिर

कनॉट प्लेस में मौजूद ये मंदिर जितना लोगों के बीच प्रसिद्ध है, उतना ही प्राचीन भी है. इस मंदिर को लेकर कई मान्यताएं जुड़ी हैं. कहा जाता है कि जो इंसान विदेश जाना चाहता है लेकिन उसे वीजा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो हनुमान जी के इस प्राचीन मंदिर में हाजिरी लगाए.

विदेश जाने वाले लोग वीजा मिलने की इच्छा लेकर इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं. यहां जाने ले लिए आप ब्लू या येलो लाइन मेट्रो से राजीव चौक स्टेशन उतर सकते हैं. यहां से आप पैदल भी मंदिर जा सकते हैं |

नेब सराय में भी

नई दिल्ली के नेब सराय स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर को लेकर भी कुछ ऐसी ही मान्यता है. माना जाता है कि यहां आने वाले लोग लाल स्याही या पेन से नोट लिखते हैं और भगवान के सामने प्रार्थना करते हैं. अगर किसी इंसान की मनोकामना पूरी हो जाती है तो वह इसी तरह से भगवान को धन्यवाद भी करने आता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here