Home छत्तीसगढ़ दिव्यांगजों के लिए वृहद रूप से योजनाएं बनाई गई, जिनको उन तक...

दिव्यांगजों के लिए वृहद रूप से योजनाएं बनाई गई, जिनको उन तक पहुचाना जरूरी सक्षम के द्वारा हो रहा जमीनी स्तर पर काम – उज्जल पौडवाल जी 

80
0

सक्षम के प्रान्तीय अधिवेशन का हुआ आयोजना, प्रदेश भर से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हुए सम्मिलित

रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश की राजधानी रायपुर में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को सक्षम छत्तीसगढ़ प्रान्त का प्रदेश अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से दिव्यांग भाई-बहन एवं सक्षम के कार्यकता सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रोतिमा मुखर्जी, डा अनिरूद्ध प्रसाद, पद्मा शर्मा एवं संगीता धुरंधर जी सम्मिलित हुई। पद्मा शर्मा जी द्वारा जन्मजात दिव्यांग एवं दूसरा आकस्मिक दुर्घटना से होने वाले दिव्यांगता के बारे में बताया गया। जिसमें जन्मजात दिव्यांगों को शिक्षा के प्राप्त करने में होने वाले समस्याओं को विस्तार से बताया गया। डॉ. अनियद्ध द्वारा बताया गया कि दंतेवाड़ा जैसे दूरस्थ अंचल में रहकर हमने आस पास के बहुत से गांवों को करीब से देखा है। हमारे हास्पिटल से हजारों की संख्या में दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर और हांथ लगाये है जिसके माध्यम से वे लोग आज सक्षम हो पाये है और आम जिंदगी जी रहें। संगीता धुरंधर जी द्वारा सक्षम के माध्यम से किये गये कार्यों को बताया गया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रोतिमा मुखर्जी द्वारा अपने जीवन का अनुभव कार्यक्रम में शेयर किया गया एवं सक्षम के द्वारा किये गये कार्यों के लिए बधाई देकर प्रोत्साहन किया गया। प्रान्तीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशन कलेक्टर उज्जवल पौडवाल जी (सी.ई.ओ. स्मार्ट सीटी विकास प्राधिकारण) उपस्थित रहे। जिनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनो के लिए चलाये जा रहे योनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। उन्होनें मंच से बताया कि दिव्यांगों के रोजगार शिक्षा स्वास्थ एवं मतदान हेतु उनके जागयरूकता के लिए शासन द्वारा विभिन्न एप, वेबसाईट एवं सोसल नेटवर्क के द्वारा जानकारी एवं सविधाएं प्रदान की जा रही है। जिससे अब उनको समस्त लाभ आसानी से मिल सकता है। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता एवं सक्षम के राष्ट्रीस सह मंत्री उमेश आधारे जी द्वारा सक्षम के आरंभ से लेकर इसकी कार्य पद्धति को विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि 2016 में लागू दिव्यांग अधिकार अधिनियम के द्वारा जिस प्रकार से दिव्यांगता के 21 प्रकारों को चिन्हांकित किया गया सक्षम द्वारा उन्हें 7 प्रकोष्ट में वर्गीकृत करते हुए उनमें वृहद रूप से दिव्यांगहित में कार्य किया जा रहा है ं। 2011 के जनगणना के आधार पर 2 करोड दिव्यांग चिन्हांकित है लेकिन वर्तमान में 5 से 7 करोड़ दिव्यांगजन हमारे देश में निवासरत है जिनके बिना समाज की कल्पना और विकास की बात करना संभव नहीं है। 15 से 20 करोड़ भारतीय दिव्यांग एवं उनके परिवार के रूप में आज इससे प्रभावित है। सक्षम के प्रयासों से आज हजारो की सख्या में दिव्यांगजनों को नौकरी उपलब्ध कराया गया है तो उससे की कही ज्यादा को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए स्वरोजगार मुहैया कराया गया है। सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा उपस्थिति अतिथियों का आभार व्यक्त करत हुए रोड एकक्सिडेंट के कारण होने वाले दिव्यांगता को सावधानी एवं नियमों के पालन करके बचाव के लिए जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त संघ चालक डॉ. पूर्णेन्दू सक्सेना जी उपस्थित रहें जिनके द्वारा सक्षम के द्वारा किये जा रहें दिव्यांगजन सेवा को पूण्य का कार्य बताते हुए इसे बहुत ही दैविय एवं मानवीय सेवा कहा। साथ ही दिव्यांगजनों की सेवा कार्य को हमें अपना परिवार मानकर करने की बात कही ंगई की यह हमारा अपना कार्य है इसे हमें शासन प्रशासन पर नहीं छोड़ना हैं। सेवा कार्य के लिए उठाया गया पहला कदम ही महत्वपूर्ण होता है। समापन समारोह के अंत में नियमित रूप से दिव्यांगजनों के लिए सेवा कार्य, रक्तदान करने वाले मनोज पटेल छुरा गरियाबंद, डॉ. मनोज ठाकुर, राज श्रीवास रायपुर, अमित यादव, ढालेन्द्र साहू बलौदाबाजार, रमेश पटेल बरमकेला सारंगढ़, हरिश वैष्णव लखनपुर महासमुंद, कृष्णा यादव नवागढ़ जांजगीर, अनुराधा राठौर चांपा जांजगीर को प्रतिक चिन्ह एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रकोष्ट एवं आयाम के प्रमुख द्वारा अपने अपने प्रकोष्ट एवं आयामों की जानकारी प्रदान की गईं। जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष प्रो. अनुराधा राठौर द्वारा अंत में सभी उपस्थिति अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं एवं रायपुर के समस्त व्यवस्था में लगे सक्रिय कार्यताओं का आभार व्यक्त किया गया।

_________________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here