Home रायपुर देव शास्त्र गुरु धर्म कल्पवृक्ष है जिनवाणी कामधेनु है जिससे हमें सिद्धालय...

देव शास्त्र गुरु धर्म कल्पवृक्ष है जिनवाणी कामधेनु है जिससे हमें सिद्धालय की राह मिलती हैं – आचार्य श्री वर्धमान सागर जी

63
0

बांसवाड़ा(विश्व परिवार) | पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमानसागर जी खांदूकालोनी बांसवाड़ा में संघ सहित विराजित हैं आज की धर्मसभा में मंगल देशना में बताया कि वर्तमान में कर्मभूमि का काल चल रहा है इसके पूर्व भोगभूमि थी भोगभूमि में कल्पवृक्ष होते थे ,जिनसे इच्छा करने पर वांछित सामग्री मिल जाती थी ।अब कर्मभूमि में पुरुषार्थ पूर्वक कार्य कर्म करने से जरूरते , आवश्यकताओं की पूर्ति होती है ।वर्तमान में देव, शास्त्र ,गुरु ,धर्म कल्पवृक्ष हैं। यह हमें शाश्वत सुख का मार्ग बताते हैं और शाश्वत सुख प्राप्त करने के बाद कोई भी इच्छा से नहीं रहती है ।वर्तमान में भोग सामग्री की जरूरत शरीर को होती है, आत्मा को भोग सामग्री की जरूरत नहीं होती है कल्पवृक्ष और कामधेनु गाय जिनेंद्र भगवान ने हमें जिनवाणी के रूप में दिया है जिनवाणी में स्तोत्र मंत्र णमोकार मंत्र भक्तांबर महामंत्र है जिससे हम श्रद्धा विश्वास विनय आस्था से प्रार्थना करने पर हमारी रोग दूर और इच्छाओं की पूर्ति होती है ।इसलिए धर्म रूपी जड़ को मजबूत रखना जरूरी है तभी हम रत्नत्रय धर्म श्रद्धा से 7 राजू ऊपर सिद्धालय को प्राप्त कर सकते हैं। धर्म रूपी जड़ सम्यक दर्शन , श्रद्धा है ।श्रद्धा विश्वास से हमें ऊंचाई प्राप्त होती है वर्तमान में भगवान नहीं है किंतु भगवान के गुणों की स्थापना प्रतिमाओं में पंचकल्याणक के माध्यम से सूरी मंत्र देकर की गई है ।भगवान का अभिषेक विनय और सावधानी से करना चाहिए भगवान से कलश टकराने से भगवान के गुणों में कमी आती है इसलिए सम्यक दर्शन कहां और किन से मिलता हैइसकी जानकारी जरूरी है भगवान के दर्शन मात्र से सम्यक दर्शन की प्राप्ति होती है हर कार्य को विधि पूर्वक श्रद्धा से करने से इच्छित वस्तु मिलती है जैन धर्म का मूल णमोकार मंत्र हैं ।ब्रह्मचारी गज्जू भैय्या ,समाज सेठ अमृत लाल अनुसार आचार्य श्री ने आगे बताया कि वर्तमान में अरिहंत भगवान और सिद्ध भगवान साक्षात नहीं है किंतु णमोकार मंत्र में जिनका हम गुणगान करते हैं ,वह आचार्य, उपाध्याय और साधु परमेष्ठी वर्तमान में मौजूद है। हमें सभी साधुओं के प्रति श्रद्धा और विश्वास होना चाहिए। णमोकार मंत्र में आप मंगल पाठ करते हैं साधु परमेष्ठी भी सबका मंगल चाहते हैं, उपदेश देकर मंगल करते हैं। साधु सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि आचार्य उपाध्याय साधु परमेष्टि से हमें चारित्र संयम प्राप्त होता है बिना चारित्र संयम के हम मोक्ष प्राप्त नहीं कर सकते हैं। ढाई दीप में जितने भी क्षेत्र रहे सभी जगह सिद्ध भगवान पाए जाते हैं।उनके कारण हर स्थान पावन पवित्र हैं। राजेश पंचोलिया और समाज प्रतिनिधि अक्षय डांगरा अनुसार आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने आगे बताया कि आदिनाथ भगवान की स्तुति से भक्तामर पाठ की रचना हुई है कोई सा भी स्रोत की रचना अखंड गले गले तक भक्ति समाहित होने पर भक्ति और उत्साह से स्रोत की रचना होती है भक्तामर, राजा भोज मानतुंग आचार्य की कहानी सभी जानते हैं आचार्य श्री ने स्वयं की रक्षा के लिए भक्तामर की रचना नहीं की थी ,उन्होंने मुनियों के सम्मान के लिए ,जैन धर्म की संस्कृति के लिए भक्तामर की रचना की। इसलिए जैन स्तोत्र जिनवाणी पर हमारी अकाट्य श्रद्धा होना चाहिए मंत्र स्तोत्र से हमारी आपदा ,विपदा और रोगों से मुक्ति मिलती है आप लोग डॉक्टर से रोगों का निदान कराते हैं उन्हें फीस देते हैं जिनेंद्र भगवान भी डॉक्टर के डॉक्टर हैं । भगवान को श्रद्धा, विश्वास भक्ति रूपी फीस से हमें मनोरथ की प्राप्ति होती है और जन्म मरण के रोग से निवारण होता है। पुण्यार्जक परिवार द्वारा भगवान की शांति धारा और आचार्य श्री को जिनवाणी भेंट कर चरण प्रक्षालन किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here