राजिम(विश्व परिवार)– द्वादश वर्षीय संस्कृति स्वाध्याय पाठ्यक्रम सांगानेर जयपुर द्वारा जैन धर्म धार्मिक शिक्षण शिविर नयापारा राजिम सेंटर में छह ढाला पाठ्यक्रम के अंतर्गत उपरोक्त संस्था द्वारा शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती अनीता जैन के द्वारा शिक्षण कार्य करवाया गया था शिविर के पश्चात आज 28.4. 24. को शिक्षण शिविर में भाग लेने वाले का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया परीक्षा अंकित भैया के निर्देशन में संपन्न हुआ महावीर दिगंबर जैन पाठशाला के अंतर्गत परीक्षा में अनेक परीक्षार्थियों ने अपनी सहभागिता दी परीक्षा के संयोजक व निरीक्षक के रूप में श्री किशोर सिंघई सुरीतजैन अखिलेश जैन कुमारी मेघा रांवका ने अपनी उपस्थिति दी समाज के संरक्षक रमेश पहाड़िया जी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया ।
Home राजिम द्वादश वर्षीय संस्कृति स्वाध्याय पाठ्यक्रम सांगानेर जयपुर द्वारा शिक्षण शिविर का आयोजन...