- तालबेहट में हुआ मुनि श्री का भव्य आगमन
तालबेहट (विश्व परिवार)। आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पदम सागर महाराज का वार्षिक मेला से सोमवार को सुबह विहार हुआ तो श्रद्धालुओं ने पावागिरि पहुंचकर तालबेहट के लिए आगुवानी की। मुनि श्री ने कड़ेसरा स्थित पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन किये एवं पद विहार किया तो भारी संख्या में धर्माबलंबी टेकरी पहुंचे सत्य अहिंसा के जयघोष के साथ मुनि श्री का मंगल प्रवेश कराया। भक्तों ने अपने द्वार को रंगोली से सजाकर पाद पृच्छालन किया एवं मंगल आरती उतारी। मुनि पदम सागर महाराज ने वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन किये धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा सभी को धर्मायतनों और धर्मानुरागियों की रक्षा के लिये संगठित रहना चाहिए एवं आत्मा का कल्याण करने के लिये सत्य और संयम का मार्ग बताते हुए धर्म का मर्म समझाया। आहारचर्या के उपरांत मुनि श्री का जखौरा के लिये विहार हो गया। इस मौके पर पुष्पेंद्र विरधा, प्रवीन कड़ेसरा, चक्रेश कुमार, स्वतंत्र जैन, अनिल कुमार, अशोक जैन, महेंद्र कुमार, राजेंद्र जैन, श्रेयांश कुमार, राकेश जैन, सुशील मोदी, प्रदीप एड., विकास पवा, कपिल मोदी, हितेंद्र पवैया, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण जैन, नीलेश जैन, पंकज भंडारी, राजीव कुमार, मनीष जैन, सुरेंद्र कुमार, अजय जैन, अरविन्द, अंजेश, विनम्र, अर्पण, पुनीत, वैभव, अमन, पारस सहित पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति, बहु मण्डल वासूपूज्य जिनालय, जैन मिलन आदि का सक्रिय सहयोग रहा। अंत में विशाल जैन पवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।