Home जयपुर   धार्मिक शिक्षण शिविर में बच्चों ने ली जैन धर्म की शिक्षा –...

धार्मिक शिक्षण शिविर में बच्चों ने ली जैन धर्म की शिक्षा – पूजा प्रशिक्षण का ज्ञान – बांटे पुरस्कार

35
0

जयपुर(विश्व परिवार)| श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अन्तर्गत संचालित संत श्री सुधासागर आवासीय कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के सहयोग से शहर के 46 दिगम्बर जैन मंदिरो में 15 दिवसीय धार्मिक शिक्षण शिविर चल रहे हैं।
इसी के अन्तर्गत निर्माण नगर की पदमावती कालोनी स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बच्चों ने शिविर में भाग लेते हुए धार्मिक ज्ञान प्राप्त किया।
पं. राहुल जैन शास्त्री के नेतृत्व में गत एक वर्ष से संचालित विद्या सुधा संस्कार पाठशाला में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर कमेटी एवं महिला मण्डल की ओर से दोनों अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण, दुपट्टा व साफा पहनाकर सम्मान किया गया ।
प्रदीप जैन एवं विनोद जैन कोटखावदा ने अपने उदबोधन में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पिछले एक साल से धार्मिक पाठशाला संचालित कर बच्चों में संस्कार देने के लिए पूरी कमेटी एवं आयोजको को साधुवाद एवं बधाई दी।
इस मौके पर मांगीलाल जैन, प्रकाश सेठी, मनीष बगड़ा, विमला ठोलिया, निधि बडजात्या, प्रमिला जैन, संतोष जैन, मंजू जैन तिजारा, संतोष बगड़ा सहित बडी संख्या में समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए।
श्रीमती विमला ठोलिया ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण लगभग 3 वर्ष पूर्व किया गया था। पिछले एक वर्ष से विद्या सुधा संस्कार पाठशाला में बच्चों व महिलाओं को धार्मिक कक्षाओं के माध्यम से जैन धर्म की शिक्षा एवं ज्ञान दिया जा रहा है।
मंदिर में चल रहे 15 दिवसीय विशेष शिविर में जैन धर्म शिक्षा भाग 1 एवं भाग 2के शिक्षण के साथ पूजन प्रशिक्षण, छह ढाला, तत्वार्थ सूत्र इत्यादि का शिक्षण कराया जा रहा है।
शिविर में 5 वर्ष से 80 वर्ष तक के बालक बालिकाएं तथा महिलाऐं बडी संख्या में शिक्षण ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here