Home ललितपुर धार्मिक शिविर ही भविष्य के संस्कारों की पहली सोपान-सृष्टिभूषण

धार्मिक शिविर ही भविष्य के संस्कारों की पहली सोपान-सृष्टिभूषण

51
0

जैन पंचायत ने आर्यिका श्री के सानिध्य में शिविर में सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित-

ललितपुर(विश्व परिवार)। गुरू उपकार महामहोत्सव के अन्तर्गत श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महामुनिराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनिपुंगव सुधासागर महाराज की प्रेरणा एवं जिनधर्म प्रभाविका आर्यिका सृष्टिभूषण माता जी ससंघ के सानिध्य में नगर चल रहे शिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।जिसमें दिगम्बर जैन पंचायत समिति द्वारा प्रतिभावान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। आर्यिका सृष्टिभूषण माता जी ने धार्मिक शिविर को भविष्य के संस्कारों की पहली सोपान बताते हुए कहा इसके माध्यम से बच्चे धर्म से जुडकर बुराई कुरीतियों से बचते है। आर्यिका श्री ने ऐसे शिविरों के समय-समय पर आयोजन और श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा किए जा रहे भागीरथी प्रयास को सराहा और गुरूदेव की प्रेरणा को अद्वितीय बताया। आर्यिका विश्वयश मति माता जी एवं आर्यिका विजिस्सा श्री माता जी ने शिविरार्थियों को भविष्य के लिए बेहतर टिप्स दिए।

आज प्रातःकाल नगर के दस जिनालयों में सम्मलित श्रमण संस्कृति संस्कार प्रशिक्षण शिविर का समापन आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर शिविर पुर्ण्यजक सोमचंद्र,संजीव जैन लकी परिवार के साथ श्रेष्ठीजनों ने किया। अभिनंदनोदय तीर्थ पाठशाला की बालिकाओं ने धार्मिक प्रस्तुति के माध्यम से मंगलाचरण कर गुरु बंदना की। कार्यक्रम की संयोजना करते शिविर संयोजक डा० आलोक शास्त्री ने प्रगति आख्या देते हुए शिविर की उपलब्धियों से अवगत कराया। जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, गुणमाला जैन, सुषमा जैन अनीता जैन शिक्षिका नैना जैन मडावरा ने शिविर के अनुभव बताते हुए अपने विचार रखे।

ब्रहमचारिणी रूबी दीदी ने आर्यिका की प्रेरणा से समाजोत्थान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए नमन किया। संस्कार शिविर में नगर के दस जिनालयों में आयोजित हुई बालवोध पूर्वाद्ध, उत्तरार्द्ध छहढाला, इष्टोपदेश,द्रव्य संग्रह, तत्वार्थसूत्र, श्रश्राचार, सर्वार्थ सिद्धि, जीवकाण्ड ग्रथ की धार्मिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।जिसमें उत्तीर्ण शिविरार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का पुर्ण्याजन सुधा वीर व्यायामशाला के राजेन्द्र जैन थनवारा, संजीव जैन ममता स्पोर्ट स्वदेश गोयल, वैभव जैन द्वारा किया गया। जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया महामंत्री आकाश जैन, सनत जैन खजुरिया, कैप्टन राजकुमार जैन, अक्षय अलया मीडिया प्रभारी, मनोज जैन बबीना, प्रफुल्ल जैन, पारस जैन मनया, अखिलेश गदयाना, शीलचंद अनौरा, अशोक दैलवारा अमित सर्राफ ने शिविर में आमंत्रित विद्वानों को पंचायत की ओर से सम्मानित किया। शिविर में पर्यावरण संरक्षण पर दो सौ बच्चें ने चित्रों पर पर्यावरण संबंधी चित्र बनाए और विजेताओं को पुरस्कृत किया और बच्चों को कम से कम एक पेड लगाने के लिए प्रेरित किया। शिविर की व्यवस्थाओं को संचालित करने में मुकेश शास्त्री, डा० राजेश शास्त्री, डा० सचिन जैन, विकास जैन, संजय भेलसी, राजेश भगवा शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन, ब्रहमचारी सविता दीदी, मीना दीदी, वीणा जैन अनीता मोदी का योगदान प्रसंशनीय रहा।

●इन्हें किया गया पुरस्कृत-

श्री अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र में आयोजित हुई परीक्षा में बालबोध भाग -एक में प्रथम गरिमा जैन,
द्वितीय अभिनंदन जैन,तृतीय प्रियांशी जैन,बालबोध भाग दो में प्रथम स्थान साधिका जैन,द्वितीय हर्ष जैन,तृतीय सयाली मोदी,
छहढाला में ऊषा जैन ने प्रथम, द्वितीय शिक्षिका नैना जैन मडावरा, तृतीय प्रियंका पारस जैन,
रत्नकरण्डक श्रावकाचार में प्रथम अमृत जैन,द्वितीय अनामिका लोहिया,तृतीय सुमन जैन,जीवकांड की कक्षा में प्रथम ब्रह्मचारिणी सविता दीदी,द्वितीय मुन्नी जैन एवं तृतीय स्थान मीना जैन ने प्राप्त किया।

अटा जैन मंदिर में बालबोध भाग एक में प्रथम अवनी जैन,द्वितीय माही जैन,तृतीय धैर्यांशी जैन, बालबोध भाग दो में प्रथम रूबल जैन,द्वितीय अजित जैन ,तृतीय मान्या जैन,छहढाला की कक्षा में प्रथम गरिमा नायक,द्वितीय ऋतु जैन,तृतीय ज्योतिर्मा सिंघई
इष्टोदेश की कक्षा में प्रथम रजनी जैन,द्वितीय अंशिता जैन,तृतीय सपना जैन, रत्नकरण्ड श्रावकाचार की कक्षा में प्रथम शरद जैन,द्वितीय रुपाली जैन,तृतीय मेघा जैन,द्रव्य संग्रह में प्रथम विनीता जैन,द्वितीय रानी जैन,तृतीय रेखा जैन,तत्वार्थ सूत्र की कक्षा में प्रथम किरण जैन
,द्वितीय मोनिका सराफ,तृतीय अनीता जैन,गोम्मटसार जीव कांड में प्रथम गुणमाला जैन,द्वितीय वैशाली जैन,तृतीय कुसुमबाई जैन ने प्राप्त किया।

डोंडाघाट जैन मंदिर में बालबोध भाग एक में प्रथम आस्था जैन, द्वितीय मानसी जैन,तृतीय परिधि जैन,छहढाला की कक्षा में प्रथम सौम्या जैन,द्वितीय पलक जैन,तृतीय रजनी जैन, द्रव्य संग्रह की कक्षा में प्रथम पलक जैन,द्वितीय समीक्षा जैन,तृतीय सुनीता जैन ने प्राप्त किया।

शांतिनाथ जिनालय में बालबोध भाग एक में प्रथम गर्वजीत जैन,
द्वितीय विश्रुति जैन,तृतीय रिम्पी जैन ,बालबोध भाग दो में प्रथम चिराग जैन,द्वितीय गीतांशी जैन,
तृतीय आरोही जैन,छहढाला की कक्षा में प्रथम स्वीटी जैन,द्वितीय आशी जैन,तृतीय प्रियल्स जैन एवं इष्टोपदेश की कक्षा में प्रथम आर्या जैन,द्वितीय भारती जैन,तृतीय आकांक्षा जैन ने प्राप्त किया।

बाहुबलीनगर जैन मंदिर में बालबोध भाग एक में प्रथम पार्थ जैन,द्वितीय लक्ष्य जैन,तृतीय जैनिशा जैन, बालबोध भाग दो में प्रथम देवांश जैन कडंकी,द्वितीय प्रतीक्षा जैन,
तृतीय पारस जैन,छहढाला की कक्षा में प्रथम सुरभि जैन,द्वितीय आस्था जैन,तृतीय कथन जैन,इष्टोपदेश की कक्षा में प्रथम नेहा जैन,द्वितीय राखी जैन,तृतीय रश्मि जैन,द्रव्यसंग्रह की कक्षा में प्रथम आराधना मोदी,
द्वितीय मंजू जैन,तृतीय प्रीति जैन प्राप्त किया।

एम्ब्रोसिया कॉलोनी जैन मंदिर में आयोजित छहढाला की कक्षा में प्रथम नेहा जैन,द्वितीय दीप्ति जैन,
तृतीय वीणा जैन ने प्राप्त किया।

आदिनाथ दिगंबर जैन नई बस्ती में बालबोध भाग एक में प्रथम नव्यम जैन,द्वितीय अवनी जैन,तृतीय खुशी जैन, बालबोध भाग दो में प्रथम प्रियल जैन,द्वितीय अवनी जैन, तृतीय मौली जैन,छहढाला की कक्षा में प्रथम श्रद्धा जैन,द्वितीय सची जैन,तृतीय गरिमा जैन,रत्नकरण्डक श्रावकाचार की कक्षा में प्रथम सुचि जैन,द्वितीय महेश कुमार जैन,तृतीय स्थान सौम्या जैन ने प्राप्त किया।

आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सिविल लाइन में बालबोध भाग एक में प्रथम आरोही जैन,द्वितीय अभिरल जैन, तृतीय सिद्धि जैन,बालबोध भाग दो में प्रथम अनन्या जैन,द्वितीय आरू जैन,तृतीय अनुष्का जैन,इष्टोपदेश की कक्षा में प्रथम स्थान स्नेहलता जैन,द्वितीय सुधा जैन,तृतीय स्थान आयुषी जैन ने प्राप्त किया।

दिगम्बर जैन नया मंदिर में बालबोध भाग एक में प्रथम अग्रिम जैन,
द्वितीय कृतिका जैन,तृतीय राज जैन,इष्टोपदेश वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अंजू मोदी,द्वितीय अतिशय जैन,तृतीय संयुक्ता जैन,इष्टोपदेश बालक वर्ग की कक्षा में प्रथम मिष्ठी
जैन,द्वितीय तनु जैन, तृतीय स्थान यशवर्धन जैन ने प्राप्त किया।

●पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग दो सौ बच्चों ने चित्रों में पर्यावरण संरक्षण की आकृति को बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिसमें प्रथम स्थान रिद्धि जैन,
द्वितीय स्थान ध्रुव जैन,तृतीय स्थान मानसी जैन एवं सान्त्वना पुरस्कार मौली जैन,नमन जैन,अंशिका जैन
,सयाली जैन मोदी,अणिमा जैन को  प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here