- श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की द्वितीय छमाही बैठक संपन्न
- मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की वर्ष 2023 की द्वितीय छमाही बैठक
रायपुर (विश्व परिवार)। 12 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की वर्ष 2023 की द्वितीय छमाही बैठक समिति के एक सदस्य कार्यालय भारतीय मानक ब्यूरो के सौजन्य से होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित की गई । सर्वप्रथम श्री सुमित कुमार, संयुक्त निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । साथ ही अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । बैठक के प्रारंभ में श्री आशीष मिश्रा, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । बैठक के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों की दिनांक 01.01.2023 से 30.06.2023 तक की अवधि की राजभाषा प्रगति की समीक्षा सचिव श्री निकेश कुमार पाण्डेय द्वारा की गई साथ ही विभिन्न मदों पर चर्चा की गई ।
अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि “रायपुर, नराकास द्वारा गृह मंत्रालय से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार बैठकों का आयोजन लगातार किया जा रहा है, यह सराहनीय है । बैठकों का आयोजन अध्यक्ष कार्यालय के अतिरिक्त नराकास के अलग-अलग सदस्य कार्यालयों में किए जाने से सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रति स्वस्थ वातावरण का निर्माण होता है । सभी सदस्य कार्यालय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करें । इस दिशा में कार्यालयाध्यक्षों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी । नराकास की छमाही बैठक में कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति अनिवार्य होती है । अत: समिति के सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख अनिवार्य रूप से बैठक में भाग लें।’’
इसके पश्चात वर्ष 2022 के दौरान राजभाषा हिंदी में उल्लेखनीय कार्य हेतु “नगर राजभाषा शील्ड” भी प्रदान की गई जिसमें दीर्घ कार्यालय श्रेणी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रथम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वितीय एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार लघु कार्यालय श्रेणी में आर.ई.सी. लिमिटेड प्रथम, ई.सी.जी.सी. लिमिटेड द्वितीय एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के तत्वावधान में सदस्य कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित हिंदी निबंध एवं हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । नरआकआस, रायपुर के नए सदस्य कार्यालय सीपेट का भी स्वागत किया गया तथा सीपेट के कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने कार्यालय का परिचय प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त ‘ कंठस्थ 2.0 ’ विषय पर एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें श्री अभिषेक प्रकाश, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, भ्रष्टाचार निरोधी शाखा, रायपुर द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।
वर्तमान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के कुल 73 सदस्य कार्यालय हैं । इस बैठक में सदस्य कार्यालयों एवं उपक्रमों के अधिकारीगण उपस्थित हुए । बैठक का संचालन श्री निकेश कुमार पाण्डेय, सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं राजभाषा अधिकारी, द.पू.म.रेलवे, रायपुर ने किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई ।