रायपुर(विश्व परिवार) – भारतीय डाक विभाग रायपुर संभाग की टीम के द्वारा प्रवर अधीक्षक डाकघर रायपुर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य संचालनालय परिसर नया रायपुर में दो दिवसीय डाक जीवन बीमा जागरूकता शिविर दिनांक 13 एवम् 14 मार्च को आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को डाक जीवन बीमा सहित डाकघर की अल्प बचत योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इन दो दिनों में लगभग 150 से भी ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शिविर स्थल पंहुचकर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित पूछताछ कर जानकारी लिए। इस दौरान 50 लाख बीमा राशि की डाक जीवन बीमा और एम आई एस, सीनियर सिटीजन अकांउट सहित बचत खाते खोलने हेतू फॉर्म उपलब्ध कराई गई थी। इस शिविर के आयोजन हेतू संचालक स्वास्थ्य सेवाएं और उपसंचालक डा महेंद्र सिंह का विशेष सहयोग मिला। इस शिविर में डाक विभाग की ओर से के के शर्मा विकास अधिकारी रायपुर संभाग, क्षेत्रीय अधिकारी एस एन प्रधान एवम् डाक जीवन बीमा अभिकर्ता शैलेष कुमार जी उपस्थित रहे। इस शिविर के माध्यम से भविष्य में डाक विभाग को अच्छे पीएलआई व्यवसाय की संभावनाएं हैं।