रायपुर { विश्व परिवार } – नगर पालिक निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने रंगों के पर्व होली पर होली मिलन कार्यक्रम रखा.संक्षिप्त आयोजन में पहुंचकर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चीदानंद उपासने, वार्ड पार्षदगण वार्डवासी आमजनों, विभिन्न समाज संगठनों के पदाधिकारीगणों सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, गणमान्य जनों, महिलाओं, नवयुवकों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में होली मिलन आयोजन में सम्मिलित हुए. नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने सबको ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दीं.आयोजन में होली पर नगाड़े बजाने और फाग गीतों की मधुर प्रस्तुति का दौर चलता रहा, जिसने बड़ी संख्या में नागरिकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया.