Home छत्तीसगढ़ नवापारा सहित समूचेअंचल में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

नवापारा सहित समूचेअंचल में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

51
0
  • योग मंजिल तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करता हैं… योगाचार्य डॉ. सोनसायटी

नवापारा राजिम (विश्व परिवार)। नवापारा नगर सहित समूचे अंचल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में स्थानीय गुलाब गार्डन गोबरा नवापारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंधी गुरुद्वारा, अशोका हॉल सहित अन्य शासकीय व निजी संस्थानो में लोगो ने योगा किया. योग के इस रंग में राजनीतिक पार्टियां भी योग करते दिखी. नवापारा भाजपा मण्डल के पदाधिकारियों ने गुलाब पार्क में सामूहिक योग किया. इस तरह से समुचा शहर व अंचल योग के रंग में सराबोर था. नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने अपने स्टॉफ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगा किया.
तों पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन, डॉ. राजेंद्र गदिया सहित अन्य पार्षदों, आमजन व पालिका के कर्मचारियों ने गुलाब पार्क में योगाभ्यास किया.वही पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित इस योग कार्यक्रम में योगाचार्य के रूप में गरिमा साहू, डॉ. रमेश सोनसायटी, डॉ. टीकम वर्मा, मंगल सेन उपस्थित थे. जो लोगो को योग के अभ्यास के साथ उनके फायदे भी लोगो को बताते जा रहे थे.
इस दौरान सभी ने प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभारती, भत्तीका, मंन्डुक आसन, वज्रासन , सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, भ्रामरी और शांति पाठ का अभ्यास किया. अंत में पालिका प्रशासन द्वारा सभी योगाचार्यो का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया. योगाचार्य डॉ. सोनसायटी ने कहा कि योग मन मस्तिष्क सहित हमारे शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम हैं. उन्होंने कहाकि योग मंजिल तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करता हैं.
इसी तरह से अखिल विद्यार्थी परिषद नवापारा इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन नगर के वार्ड क्रमांक 16 राम जानकी पारा में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here