Home छत्तीसगढ़ नामांकन के पहले दिन 34 नाम निर्देशन पत्र लिए गए

नामांकन के पहले दिन 34 नाम निर्देशन पत्र लिए गए

117
0
नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ, पहले दिन दाखिल करने की संख्या निरंक

रायपुर (विश्व परिवार)। विधानसभा निर्वचन-2023 के लिए रायपुर जिले में सात विधानसभा के लिए नामांकन  के पहले दिन तीन लाख 15 हजार राशि की कुल 34 नामांकन निर्देशन पत्र लिए गए। नामांकन पत्र दाखिल करने की संख्या निरंक है।

रायपुर जिले के विधानसभा में निर्वाचन की प्रक्रिया आज प्रारम्भ हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय से इच्छुक अभ्यर्थियों ने 34 नाम निर्देशन पत्र  लिए। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47  के लिए 05 , रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के लिए 05, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 08, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 03, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 06, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 02 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।

गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 02 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकते है।

__________________________________________________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here