रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रषासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 1 क्षेत्र में स्कूल के सामने जोन कमिष्नर श्री हितेन्द्र यादव के निर्देषन में जोन नगर निवेष विभाग टीम ने अभियान चलाकर ठेलो को हटाया
इसी प्रकार नगर निगम जोन 7 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन 7 कमिष्नर श्रीमती प्रिती सिंह के निर्देष पर जीई रोड में जोन 7 के क्षेत्र में अभियान चलाकर सडक पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे लगभग 22 ठेलो को हटाकर कडाई के साथ जप्त करने की कार्यवाही की ताकि दोबारा सडक पर कब्जा ना होने पाये। सडक को कब्जा मुक्त कराने एवं स्कूल के सामने से अतिक्रमण हटाने अभियान नगर निगम प्रषासन द्वारा जिला प्रषासन के निर्देषन में पुलिस प्रषासन और यातायात पुलिस बल के साथ मिलकर जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिको को सुगम आवागमन देने जारी रहेगा।