Home रायपुर निगम जोन 8 में बैठक लेकर आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग पर निरंतर...

निगम जोन 8 में बैठक लेकर आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्यवाही करने एवं जल संकट दूर करने बोर खनन करवाने के निर्देष दिये

38
0
 रायपुर(विश्व परिवार) | मंगलवार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 8 कार्यालय में अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष शर्मा, जोन 8 जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता , सहायक अभियंता श्री ईष्वर लाल टावरे सहित संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन के कार्यो की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये।
आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने जोन अधिकारियों को निर्माण एवं विकास के प्रगतिरत सभी कार्यो को सतत निगरानी करते हुए शीघ्र जनहित में जनसुविधा हेतु सुरक्षा हेतु गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने वार्डो में गर्मी के दौरान पेयजल संकट का त्वरित निदान करने व्यवहारिक आवष्यकतानुसार बोर खनन के कार्य करवाने निर्देषित किया है।
आयुक्त ने समीक्षा के दौरान जोन 8 क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कब्जो की जानकारी ली और जोन कमिष्नर को अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जो पर निरंतर कार्यवाही अभियानपूर्वक जारी रखने के निर्देष दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here