Home महाराष्ट्र नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर-कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया

नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर-कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया

79
0

(विश्व परिवार)-महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कलेक्‍ट्रेट में नामांकन दाखिल किया। वे नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस और महाराष्‍ट्र भाजपा अध्‍यक्ष चन्‍द्रशेखर बावनकुले मौजूद रहे।

इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजू परवे ने भी रामटेक लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया। परवे कांग्रेस उम्‍मीदवार रश्‍मी बरवे के सामने चुनाव लड़ेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, जीत के लिए मैं 101% आश्वस्त हूं कि मैं किसी भी स्थिति में अच्छे अंतर से जीतूंगा। मुझे विश्वास है कि मैं 5 लाख से अधिक अंतर से जीतूंगा। नागपुर-विदर्भ का सर्वांगीण विकास मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही मेरा संकल्प रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं नागपुर को वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करके इसे एक ग्रीन शहर बनाने की कोशिश करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here