Home नई दिल्ली पक्ष-विपक्ष में नहीं बनी बात, लोकसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष...

पक्ष-विपक्ष में नहीं बनी बात, लोकसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर होगा चुनाव

47
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार) | लोकसभा अध्यक्ष पद को सत्तापक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में ऐसा पहली बार होगा जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से ओम बिरला का नाम फाइनल हुआ है। उन्होंने स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है। उधर इंडिया अलायंस की ओर से के सुरेश का नाम सामने आया है। माना जा रहा कि के सुरेश स्पीकर पोस्ट के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन होगा।

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बात बन गई है। हालांकि, जल्द ही इस पर विपक्ष ने स्टैंड क्लीयर कर दिया। विवाद इसलिए गहराया क्योंकि विपक्ष उपाध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा था। सत्तापक्ष की ओर से इस पर कोई समर्थन नहीं मिला। इसी के बाद चुनाव के लिए विपक्ष ने फैसला लिया। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अगर विपक्ष का डिप्टी स्पीकर नहीं होगा तो हम स्पीकर पद के लिए समर्थन करने की जगह अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। ऐसे में विपक्ष की ओर से के. सुरेश स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here