Home बलौदाबाजार पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर ने 5 आपदा पीड़ित परिवारों के लिए...

पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर ने 5 आपदा पीड़ित परिवारों के लिए किया 20 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

90
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार) – नवपदस्थ कलेक्टर श्री के.एल.चौहान ने गुरुवार को जिले के 10वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले प्राकृतिक आपदा पीडित 5 परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रति परिवार 4- 4 लाख के मान से कुल 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए भुगतान हेतु आदेश जारी किया।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हितग्राहियों में बिसाहिन निषाद पति नारायण निषाद, निवासी ग्राम नयापारा डमरू, तहसील लवन, बिंदाबाई पति कांता श्रेय, निवासी ग्राम पनगांव, तहसील लवन, आसकरण डहरिया पिता देवप्रसाद डहरिया, निवासी ग्राम पनगांव तहसील लवन,जनकराम वर्मा पिता शत्रुहन वर्मा, निवासी ग्राम मुण्डा, तहसील लवन एवं प्रेमलाल वर्मा पिता परिक्ष वर्मा निवासी ग्राम पैजनी तहसील लवन शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के कुंआ, तालाब के पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here