Home रायपुर परम जीवनम योग, ध्यान और आत्मबोध केंद्र सेक्टर 4 कमल विहार, रायपुर...

परम जीवनम योग, ध्यान और आत्मबोध केंद्र सेक्टर 4 कमल विहार, रायपुर द्वारा 23 जून को योग महोत्सव का आयोजन

58
0

रायपुर(विश्व परिवार)। परम जीवनम योग, ध्यान और आत्मबोध केंद्र सेक्टर 4 कमल विहार, रायपुर द्वारा आगामी योग दिवस के अवसर पर 23 जून को रायपुर केंद्र में योग महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा I प्रस्तावित कार्यक्रम में राज्य के ख्याति प्राप्त चिकित्सा विशेषज्ञ और योग तथा आध्यात्म से जुड़े लोग अपना अनुभव साझा करते हुए लोगों का मार्गदर्शन करेंगे I योगाचार्य चूड़ामणि एवं श्रीमती अजंता चौधरी द्वारा विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन और योग के दैनिक जीवन में महत्व के साथ-साथ चेयर योगा पर प्रशिक्षण दिया जाएगा I साथ ही साथ कैंसर गोष्ठी कार्यक्रम में सर्वाइकल और प्रोस्टेट कैंसर पर डॉ. पुष्पावती ठाकुर और डॉ. वरुण शर्मा द्वारा रोग के कारण, निदान, उपचार, रोकथाम और बचाव से लोगों को अवगत कराया जाएगा I परम जीवन फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. एच.पी. सिन्हा ने बताया कि ये संस्था पूर्णत: योग और ध्यान को समर्पित है जहां लोगों को इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जाती है I परम जीवनम् संस्थान की सहसंचालक डॉ. मनीषा बी. सिन्हा ने कहा कि नगर निवासियों में तनाव, अवसाद और चिडचिडापन दूर करने तथा योग, ध्यान और अध्यात्म के प्रति जागरुकता लाने के उदेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है I सभी प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम के सहभागी बन सके I परम जीवन योग विषय पर डॉ. एच.पी. सिन्हा के व्याख्यान के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री दीपक व्यास और टीम द्वारा संगीतमय भजन श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा I परम जीवनम के संचालक सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन का लाभ उठाने का आह्वाहन किया है I कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी और निःशुल्क पंजीयन हेतु परम जीवनम् केंद्र, कमल विहार रायपुर एवं मोबाइल नं. 8109998544, 7310931548 पर संपर्क किया जा सकता है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here