Home ललितपुर पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अवैध कटान रोकना जरूरी

पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अवैध कटान रोकना जरूरी

58
0

● स्याद्वाद वाटिका में करूणा इन्टरनेशनल द्वारा हुआ वृक्षारोपण

ललितपुर(विश्व परिवार) | पर्यावरण संतुलन के लिए जीवन में वृक्षों का संरक्षण जरूरी है।इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी कटान रोकने के लिए समाज में जागरूकता की नितांत आवश्यकता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्याद्वाद बाल संस्कार केन्द्र जूनियर हाईस्कूल में स्याद्वाद बाटिका में करूणा इन्टरनेशनल केन्द्र ललितपुर एवं जैन युवा फैडरेशन के तत्वावधान में संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा आज चारों ओर का वातारण प्रदूषित हो रहा है।व्यक्ति को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। जिसको रोकने के लिए वृक्ष अवश्य लगाए,तभी पर्यावरण शुद्ध रहेगा। केन्द्र के अध्यक्ष अक्षय अलया ने पर्यावरण दिवस पर अपने अपने घरों की वाटिकाओं में एक- एक वृक्ष लगाकर इसे अभियान के रूप में आगे बढ़ाने को कहा।उन्होंने कहा कि अपने घर,आंगन में तुलसी का पेड लगाने से वातावरण की शुद्धि रहेगी।

जैन युवा फैडरेशन के अध्यक्ष विवेक जैन अभिलाषा ने कहा ने पालीथीन संस्कृति को रोकने के लिए बाजारों में जरूरत मंद सामान के लिए थैला को प्रचलन में लाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कपडे के थैले भी वितरित किए । सर्वोदय अहिंसा अभियान के संयोजक संजय शास्त्री ने पर्यावरण संरक्षण के संबंधी बच्चों को टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में केशव प्रसाद पाण्डे, ध्रुव साहू, प्रीतिंकर शास्त्री, अनुराग जैन, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन,अमित चौधरी, राकेश जैन अनौरा, अरविन्द शास्त्री, सौरभ पुजारी, नितिन जैन नजा, अंकित जैन गुढा, सौरभ पुजारी, सीमांत लोहिया, अंकित कठरया, अमिताभ जैनिथ, राहुल शास्त्री, डा० ऋषभ जैन शास्त्री, के अतिरिक्त मनविन्दर कौर, सीमा जैन, लक्ष्मी सीरोठिया, मेघा जैन आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here