Home बिहार पस्त-धवस्त, अस्त और अब परास्त…PM मोदी ने बताया INDIA गठबंधन का हाल

पस्त-धवस्त, अस्त और अब परास्त…PM मोदी ने बताया INDIA गठबंधन का हाल

33
0

बिहार(विश्व परिवार) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चूंकि अब लोकसभा चुनाव में पूरा फोकस छठे और सातवें चरण पर है. प्रधानमंत्री बिहार और उत्तर प्रदेश में धुंआधार चुनावी जनसभा कर रहे हैं. पीएम ने आज के संबोधन की शुरुआत कुछ यूं किया कि “पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त, इसके बाद के चरण में ध्वस्त और पांचवे चरण में पूरी तरह परास्त हो चुका है |”

पीएम ने दावा किया कि “4 जून को इंडी गठबंधन के तुष्टिकरण की राजनीति पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर, अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, महिला विरोधी मानसिकता पर और टूकड़े-टुकड़े गैंग पर जनता जोरदार प्रहार करेगी.” प्रधानमंत्री ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकिनगर और शिवहर के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की |

“इन्होंने बापू से कुछ नहीं सीखा”

पीएम ने कहा कि “इस चंपारण में पूज्य बापू ने स्वच्छाग्रह और सत्याग्रह का प्रयोग किया था. कांग्रेस को पूज्य बापू से प्रेरणा लेनी चाहिए थी और देश में स्वच्छता का अभियान छेड़ना चाहिए था लेकिन उन्होंने सत्ता में आने के साथ ही बापू के विचारों को, उनके आचरण, आदर्शों को छोड़ दिया. उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को आगे पर लगा दिया. कांग्रेस और उसके साथियों ने मिल कर देश के साठ साल बर्बाद कर दिए |”

“इंडी गठबंधन के पास मुद्दा नहीं”

प्रधानमंत्री ने कहा – हमने घर-घर शौचालय और बिजली पहुंचाया. पिछले दस साल देश के गड्ढे भरने में गए. अब एक मजबूत सरकार लोगों के भविष्य को सुधारने, उनके सपनों को पूरा करने के लिए चाहिए. पूज्य बापू की जन्मभूमि से पूज्य बापू की कर्मभूमि आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं. जो चांदी का चम्मच लेके पैदा हुए हैं, उनको मालूम नहीं मेहनत क्या होती है. कांग्रेस वाले कह रहे हैं मोदी तेरी क्ब्र खुदेगी. इस चुनाव में इन लोगों के पास मोदी को गाली देने के सिवा कोई मुद्दा नहीं है |

370, राम मंदिर का किया जिक्र

पीएम ने कहा कि “गरीब के परिवार में, मध्यम वर्ग के परिवार में जब किसी महिला अस्वस्थ होती है तो अपने दर्द को छिपाती है कि कहीं उसके बच्चे कर्ज में न पड़ जाए. मोदी हर मां के दर्द को समझता है और उन्हें अब चिंता करने की जरुरत नहीं है. तुम्हारा एक बेटा दिल्ली में हुआ है. मोदी गरीब की सेवा के लिए ही पैदा हुआ है.” प्रधानमंत्री ने धारा 370 को बेअसर किए जाने और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं के नहीं आने का मुद्दा उठाया |

नीतीश और सुशील मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री ने कहा – नीतीश कुमार ने बड़ी मुश्किल से बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला. सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार का नाम जंगलराज को खत्म करने वालों के तौर पर याद किया जाएगा. बाबासाहेब न होते तो नेहरू जी एससी, एसटी को आरक्षण नहीं देते. कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही वोट बैंक बचा है. आज कांग्रेस पार्टी वोट जिहाद वालों को एससी, एसटी का आरक्षण देना चाहती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here