Home  बिलासपुर पहले मतदान-फिर दुकान एवं व्यापारियों द्वारा छूट व गिफ्ट देने की घोषणा

पहले मतदान-फिर दुकान एवं व्यापारियों द्वारा छूट व गिफ्ट देने की घोषणा

45
0
बिलासपुर(विश्व परिवार)–  दिनांक 26-04-2024 को दोपहर 12:00 बजे दृष्टि सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापारियों एवं नागरिकों को जागरूक करने हेतु नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त अमित कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स होटल व्यापारी संघ] व्यापार विहार व्यापारी संघ मोटर पार्ट्स एसोसिएशन टायर एसोसिएशन राजीव प्लाजा एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारियों के साथ बैठक ली गई जिसमें व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज बिलासपुर के अध्यक्ष संजय मित्तल द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स द्वारा चलाये गये महा अभियान पहले मतदान फिर दुकान के तहत व्यापारिक संगठन इकाईया पदाधिकारी एवं व्यापारीगण सर्वप्रथम अपना अपने परिवार का कर्मचारियों एवं उनके परिवार का अपने मताधिकारो का उपयोग प्रजातंत्र के लिए करने हेतु सहयोग देने की घोषणा की गई साथ ही अपने संगठन इकाई पदाधिकारी एवं व्यापारिक साथियों को अपने कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित कर लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर सफल बनाने हेतु प्रयास किया जावेगा। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोड़ा ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मतदान करने हेतु दिनांक 07 मई को सभी व्यापारिक संगठन दोपहर 12:00 बजे तक दुकान बंद रखे।
व्यापारी संघ एवं होटल संघ के द्वारा मतदान करने वाले नागरिकों को छूट व गिफ्ट देने की घोषणा की गई जिसके तहत चेम्बर आफ कामर्स द्वारा मतदान करने वाले नागरिकों को 1 प्रतिशत तथा होटल व्यावसायी संघ द्वारा 5 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की गई। इसी तारतम्य में हरदीप सायकल स्टोर्स द्वारा मतदान करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु लक्की ड्रॉ के माध्यम से एक साइकल गिफ्ट देने की घोषणा की गई, जिसके लिए मतदाता को मतदान करने के पश्चात अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं मतदान करने का निशान दिखाकर दुकान के ड्राप बाक्स में पर्ची डालना होगा।
नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार द्वारा बताया गया कि इस बार मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में बहुत अच्छी व्यवस्था की जा रही है। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के बैठने हेतु पृथक से विश्राम कक्ष बनाया जा रहा है जिसमें पंखा कूलर पानी रसना की व्यवस्था की जा रही है। आयुक्त द्वारा व्यापारियों से 100 प्रतिशत मतदान में सहयोग देने हेतु कहा गया।
उपरोक्त बैठक में नगर निगम बिलासपुर आयुक्त अमित कुमार अपर आयुक्त खजांची कुम्हार छ.ग. चेम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज अध्यक्ष संजय मित्तल छ.ग. चेम्बर्स आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोड़ा छ.ग. चेम्बर्स आफ कामर्स के प्रदेश मंत्री अनिल वाधवानी बिलासपुर मर्चेन्ट एसोसिएशन के सुनील सोन्थलिया होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष चिन्टू सोंथालिया मोटर पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष नवदीप लूथरा टायर एसोसिएशन के अध्यक्ष निटू परिहार] राजीव प्लाजा एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर राव एवं अन्य व्यापारीगण बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here