(विश्व परिवार)-एनर्जी 2024 का कम्यूनिटी डे इवेंट में कई सारे बड़े ऐलान करने वाली है. एथर रिज्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा इस इवेंट में कंपनी एक स्मार्ट हेलमेट भी पेश करने वाली है. हाल में एथर ने इस ईवी का एक वीडियो जारी किया है जिसमें ये गहरे पानी चलती दिखाई दे रही है. हमारा मानना है कि इसी इवेंट में एथर इस नए ईवी की बिक्री शुरू कर देगी. मार्केट में आते ही ये हेलमेट कंपनी की ओर से सबसे महंगी ऐक्सेसरी बन जाएगा |
Ather एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने इसे टॉप सीक्रेट ऐक्सेसरी बताया है. 6 अप्रैल को होने वाले इस इवेंट में इससे पर्दा हटने में जानकारी दी है |
Ather Rizta का हुआ Water Wading Test
Ather एनर्जी की ओर से जल्द लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta का पानी में टेस्ट किया गया है. इस टेस्ट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. जिसे कई लोग पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो के मुताबिक स्कूटर का टेस्ट 400 एमएम पानी में किया गया. जिसमें स्कूटर करीब आधा डूबा हुआ नजर आ रहा है |
क्या रहा नतीजा (Ather Electric Scooters )
Ather के नए स्कूटर का पानी में टेस्ट किया गया. जिसमें 400 एमएम पानी से स्कूटर को निकाला गया. इस दौरान स्कूटर में किसी तरह की कोई भी परेशानी सामने नहीं आई. कंपनी की ओर से वीडियो के साथ बताया गया कि Ather Rizta का पानी में टेस्ट किया गया और यह आपके परिवार के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है |
TFT स्क्रीन की सुविधा
इसके अलावा, इस वीडियो में, Rizta में एक TFT डैश भी दिख रहा है जो एथर 450X के समान ही दिखता है. इसके अलावा, LED लाइटिंग सेटअप भी देखने को मिल रहा है. Ather Rizta स्कूटर से जुड़े टेस्टिंग वीडियो लोगों को आकर्षित कर रही है. Ather Rizta में आपको शानदार सीटिंग भी मिलेगी. इसके अलावा बैटरी और यहां तक कि वॉटर प्रूफिंग के साथ इसने खुद को एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित किया है. इसमें राइडिंग मोड्स, फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी |
पावरफुल बैटरी पैक
इस स्कूटर को 2.9kWh और 3.7kWh दोनों बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है. यह एक बार चार्ज करने पर 110-150 किलोमीटर के बीच रेंज देने में सक्षम होगी. इसे आधिकारिक तौर पर 6 अप्रैल को लॅान्च किया जाएगा. इस स्कूटर की कीमत और बाकी सभी जानकारियां लॉन्च के समय सामने आएंगी. एथर एनर्जी को उम्मीद है कि यह स्कूटर फैमिली के लिए अच्छा विकल्प होगा |