Home बिहार पार्षद से शुरू हुआ राजनीतिक सफर, 7 बार बने MLA… अब बिहार...

पार्षद से शुरू हुआ राजनीतिक सफर, 7 बार बने MLA… अब बिहार विधानसभा के स्पीकर बनेंगे नंद किशोर यादव

72
0

बिहार-आरजेडी के खेला होगा के दावों के बीच नीतीश कुमार की सरकार ने सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया है. सरकार की पक्ष में 129 विधायकों ने वोट किया. जबकि विपक्ष वोटिंग से पहले वॉकआउट कर गया. एनडीए की सरकार के फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद अब मंगलवार को स्पीकर का चुनाव होगा. मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे नंद किशोर यादव स्पीकर के लिए नॉमिनेशन करेंगे.

बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव की जड़ें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी है. पटना नगर निगम के पार्षद चुने जाने से शुरू हुआ उनका हुआ राजनीतिक सफर अब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद तक पहुंच गया है.

बतौर पार्षद शुरू हुआ था राजनीतिक सफर

नंदकिशोर यादव 1982 में पटना नगर निगम के उप महापौर (डिप्टी मेयर) बने. अपने कार्यकाल में वह पटना शहर की साफ-सफाई, रोशनी और दूसरे जन कल्याणकारी कार्यों से लोकप्रिय हो गए. इसके साथ ही उन्होंने पटना में पार्टी की जड़ को भी मजबूत किया. उन्हें 1983 में भारतीय जनता पार्टी का पटना महानगर अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे. 1990 में बीजेपी नेतृत्व ने नंदकिशोर यादव को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. 1995 में नंदकिशोर यादव ने पहली बार पूर्वी पटना विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए. इसके बाद 1998 में वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन गए. उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में शानदार जीत मिली. तब बीजेपी ने यहां 23 सीटें जीती थी.

लगातार सात बार से हैं विधायक

नंदकिशोर यादव लगातार 7 बार अपने गृह क्षेत्र पूर्वी पटना जो बाद में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र बना है से चुनाव जीतते रहे हैं. वह बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार में लंबे समय तक पथ निर्माण मंत्री रहे हैं. इसके साथ ही वह नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और पर्यटन मंत्री भी रहे हैं. 26 अगस्त 1953 को जन्मे नंदकिशोर यादव के दादा स्व. झालो सरदार अपने समय के प्रसिद्ध जमींदार थे. कहा जाता है कि उन्हें शेर पालने का शौक था. नंद किशोर यादव को अवध बिहारी चौधरी के पद से हटने के बाद बिहार विधानसभा का स्पीकर बनाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here